scriptसैकड़ों मुसलमानों ने पेश की हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, हिंदू महिला की अर्थी को कांधा देकर किया अंतिम संस्कार, देखें वीडियो- | Hundreds of Muslims presented the example of Hindu-Muslim unity | Patrika News
गाज़ियाबाद

सैकड़ों मुसलमानों ने पेश की हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, हिंदू महिला की अर्थी को कांधा देकर किया अंतिम संस्कार, देखें वीडियो-

गाजियाबाद के मसूरी इलाके में मुस्लिमों ने दिया सांप्रदायिक एकता का परिचय

गाज़ियाबादNov 21, 2018 / 12:28 pm

lokesh verma

Ghaziabad

सैकड़ों मुसलमानों ने पेश की हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, हिंदू महिला की अर्थी को कांधा देकर किया अंतिम संस्कार, देखें वीडियो-

गाजियाबाद. राजनीतिक लाभ के लिए जहां कुछ नेता हिंदू-मुस्लिम में फूट डाल रहे हैं। वहीं डासना के मसूरी इलाके में कुछ लोगों ने हिंदू-मुस्लिम एकता का ऐसा परिचय दिया है, जिस सुनकर आप भी उनकी तारीफ करते नहीं थकेंगे। दरअसल, यहां एक सिख महिला का निधन हो गया। जिसके अंतिम संस्कार में सांप्रदायिक सौहार्द का नजारा देखने को मिला। हिंदू-मुस्लिमों ने वृद्धा का पूरे विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार किया। इतना ही नहीं मुस्लिम वर्ग के लोग सिख समाज की महिला की अर्थी को कंधा देकर शमशान घाट तक ले गए।
तालिबानी सजा: पहले भरी पंचायत में मारे जूते फिर किया ऐसा हाल अब जिंदगी के लिए जंग लड़ रहा युवक, देखें वीडियो-

बताते चलें कि डासना देहात मयूर विहार की आनंद विहार कालोनी मे निरंजन सिंह 15-20 वर्षों से परिवार सहित रहते हैं। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मे ये परिवार इतना रच-बस गया है कि चाहे देश में कितने भी दंगे क्यों न हों, लेकिन कभी इनके बीच मनमुटाव तक नहीं हुआ। बता दें कि तीन साल पूर्व निरंजन सिंह इस दुनिया से चले गए थे। इसके बाद परिवार की जिम्मेदारी निरंजन सिंह की पत्नी निर्मल कौर (70) पर आ गई। इसी बीच सोमवार को निर्मल कौर का आकस्मिक निधन हो गया। अब परिवार मे दो बेटे और तीन बेटियां हैं।
भाईदूज के दिन बहन के सामने भाई की हत्या के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, आरोपियों ने खुद उगला हत्या का राज

मुस्लिम समाज के लोगों ने सांप्रदायिक सद्भाव का परिचय देते हुए निर्मल कौर का मिलकर अंतिम संस्कार किया। इस दौरान सैकड़ों मुस्लिमों ने शिरकत की। यह देख हर किसी ने उनकी खुले दिल से तारीफ की। लाेगों का कहना था कि यह नजारा सिर्फ हमारे देश में ही देखने को मिल सकता है। हमारे देश में जो भाईचारा है वो पूरी दुनिया के लिए मिसाल है। इस मौके पर मुहम्मद असलम सैफी, बेरिस्टर शर्मा, जैकी, हाजी रौनक, गफ्फार सैफी, इमामुल हक, आदिल भाई, जमालुद्दीन, असलम पैन्टर, शब्बीर भाई, शौकीन, लाला शर्मा, महेश शर्मा, सलीम अल्वी, जाकिर, इलयास, मंजूर, इमरान सैफी, नईम चौधरी, मुहम्मद रियाज, इकराम सैफी, सुहेल खान, अब्दुल , मोहसिन खान, साहिल सैफी, सलमान अब्बासी, इस्लाम खान, सोनू, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Home / Ghaziabad / सैकड़ों मुसलमानों ने पेश की हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, हिंदू महिला की अर्थी को कांधा देकर किया अंतिम संस्कार, देखें वीडियो-

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो