Israel-Iran Conflict: ईरान और इजरायल के युद्ध के बीच उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर के रहने वाले रेहान अंसारी फंस गए हैं। रेहान तेहरान की एक यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं और हॉस्टल में रहते हैं। इजरायल की मिसाइल से हॉस्टल की इमारत तबाह हो गई लेकिन गनीमत रही कि रेहान और उसके साथी खाना खाने होटल गए थे, इसके बाद रेहान ने कॉल कर परिजनों को सूचना दी। अब परिवार बेटे को सकुशल भारत वापस लाने की गुहार लगा रहा है।
रेहान की मां ने बताया कि अपने बेटे से रविवार शाम को बात हुई थी। मेरा बेटा होटल में खाना खाने गया था, वहां से वापस आने के बाद उसने देखा कि जिस इमारत में वह रहता है, वह पूरी तरह से हमले में बर्बाद हो गई है, उसका सारा सामान मलबे में दब गया। वह पहली नवंबर को एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए तेहरान गया था। बेटे का सपना है कि डॉक्टर बनकर भारत की सेवा करूं लेकिन वह युद्ध में फंसा हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि उनके बच्चे को सुरक्षित भारत वापस लाया जाए।
रेहान के पिता मोहम्मद अली ने बताया कि फोन पर बात करते समय उसने कहा, " पापा, यहां पर एक के बाद एक मिसाइल गिर रहे हैं, बहुत डर लग रहा है। उसने बताया कि हमले में लोग मर रहे हैं, गाड़ियों में आग लगी है और इमारतें मलबे में तब्दील हो चुकी हैं।"
वहीं रेहान के मामा गुलाम अब्बास ने बताया कि इजरायल के हमले का जिक्र करते हुए बच्चे ने कहा कि मामा, यहां पर मिसाइलों की बौछार हो रही है। पहले तो हम लोग घबरा गए, लेकिन बच्चे को हिम्मत रखने के लिए कहा। वह मकान से नहीं निकल रहा था, उसे खाना खाए भी कई दिन हो गए थे। घर वालों के कहने पर वह होटल में गया, वहां से वापस आया तो देखा कि उसकी इमारत मलबे में बदल गई है। इसके बाद से उससे संपर्क नहीं हो पाया है।
Published on:
16 Jun 2025 07:20 pm