प्रदेश सरकार ने निर्देश दिए हैं कि कांवड़िये परिचय पत्र के रूप में आधार, निवार्चन कार्ड आदि जरूर रखें। कांवड़ियों को खासतौर पर एक कागज पर अपना फोन नंबर और अपने साथियों का नंबर अपने बैग अथवा बस्ते में रखने की सलाह दी गई है। इतना ही नहीं कांवड़ यात्रियों को परिचित या सुरक्षित स्थान पर रुकने, कांवड़ियों के लिए निर्धारित किए गए मार्ग का ही प्रयोग करने, पुलिस प्रशासन का सहयोग करने और उनसे सहायता लेने व अस्वस्थ होने पर तत्काल निकटवर्ती चिकित्सालय या पुलिस बूथ अथवा स्वयंसेवी संस्थाओं के व्यक्तियों से संपर्क करने की सलाह दी गई है। किसी प्रकार की आकस्मिक स्थिति में 100 डायल, 108 (एम्बुलेंस) एवं 1090 (महिला हेल्प लाइन नम्बर) पर सूचना देने, कांवड़ यात्रा के रास्तों पर चलने वाले राहगीरों के साथ सहयोग करने की सलाह दी गई है।