
गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सूदखोरों का आतंक है। मोटे ब्याज पर सूदखोर लोगों को पैसा देते हैं और मकान का एग्रीमेंट करवा लेते हैं। सूद का पैसा या मूल रकम नहीं लौटाने पर मकान पर कब्जा कर लेते है। ऐसा ही एक मामला लोनी इलाके में देखने को मिला। यहां एक सूदखोर ने डीएलएफ चौकी इलाके की अंजली विहार कॉलोनी में एक विधवा महिला के मकान पर अपनी दबंगई दिखाई। पहले तो उसने तोड़फोड़ की और मकान में रखा सारा सामान बाहर फेंक दिया। साथ ही उसपर जबरन कब्जा कर लिया। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।
यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस का यह ट्रेनी दरोगा स्पा सेंटर से इस तरह ऐंठ रहा था रुपये
पीड़ित महिला शीला पत्नी स्वर्गीय मलखान सिंह ने बताया कि उसके पति का 3 माह पहले दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। बुधवार को सुबह सभापुर के कुछ दबंग सूदखोर उसके घर पहुंचे और महिला व उसके बच्चों को गाली गलौज कर मकान खाली करने को कहा। महिला ने कहा कि वह मकान किसलिए खाली करें। विधवा ने उन्हेें मकान की रजिस्ट्री दिखाई। उन्होंने विधवा को 60 हजार रुपये पति को देने के बात कहीं थी। उनके एवज में 2 लाख रुपये की डिमांड की थी। महिला ने मकान खाली करने का विरोध किया तो दबंगों ने उसके मकान में घुसकर तोड़फोड़ की सारा सामान गली में फेंक दिया। छप्पर गिरा दिया और ताला लगाकर भाग गए।
हालांकि पीड़ित महिला द्वारा 100 नंबर पर पुलिस को सूचित किया गया। जिसके आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए दबंगों की तलाश शुरू कर दी है। उधर इस पूरे मामले में एसपी देहात अरविंद कुमार मौर्य का कहना है कि इस तरह का मामला सामने आया है। निश्चित तौर पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
11 Apr 2018 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
