उधर मुरादनगर कस्बे के मेन बाजार में आर्य समाज स्कूल के पास स्टेशनरी की दुकान लगाने वाले विकास ने अपनी दुकान के सामने स्टॉल लगाया था कि अचानक से गिरी एक चिंगारी ने सारे पटाखों में आग लगा दी। चिंगारी से सारे पटाखे जलने लगे तो बाजार में अफरातफरी मच गई। इस हादसे में राजेंद्र की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। जबकि दुकान संचालक विकास, भाई आकाश, बहन तनु, राजा रियान, गौरव, मनीष ,अनुज, 4 साल के यश समेत 20 लोग घायल हो गए।