22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली पर 32 से अधिक जगहों पर लगी आग, एक की मौत

 4 साल के मासूम समेत 20 लोग हुए घायल, बाजार में मची अफरातफरी

2 min read
Google source verification

image

Rajkumar Pal

Oct 31, 2016

Diwali fire

Diwali fire

गाजियाबाद। हॉटसिटी में दीपावली के दिन लोगों ने धूमधाम से मनाया। इन सब के बीच लोगों ने करोड़ों रुपए की आतिशबाजी की। वहीं इस बीच कई हादसे भी हुए, इन पटाखों से निकली चिंगारियों की वजह से शहर और देहात के इलाकों में कई जगह आग लग गयी। इसमें एक युवक की मौत हो गई और एक 4 साल के मासूम समेत 20 से ज्यादा घायल हो गए।

वहीं मुरादनगर इलाके में राहुल नाम के किशोर पटाखों की चपेट में आ गया, जिससे उसका पेट फट गया। बताया जा रहा है कि उसके बचने की संभावना कम ही है। वहीं पवन नामक युवक की नाक पूरी तरह खत्म हो गई, जबकि इसी इलाके में एक लड़की अपने चेहरे के नजदीक पटाखा फोड़ने के कारण उसकी दोनों आंखों की रोशनी चली गई।

मिठाई के बॉक्स में विस्फोट

जानकारी के अनुसार रविवार रात साहिबाबाद के जनकपुरी इलाके में मिठाई के बॉक्स में विस्फोट हो गया। इसकी चपेट में आकर एक महिला व बच्चा बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर देर रात आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि विस्टोफ इतना जबरदस्त था कि घर के गेट व दरवाजे तक टूट गए।

बाजार में अफरातरी से 20 घायल

उधर मुरादनगर कस्बे के मेन बाजार में आर्य समाज स्कूल के पास स्टेशनरी की दुकान लगाने वाले विकास ने अपनी दुकान के सामने स्टॉल लगाया था कि अचानक से गिरी एक चिंगारी ने सारे पटाखों में आग लगा दी। चिंगारी से सारे पटाखे जलने लगे तो बाजार में अफरातफरी मच गई। इस हादसे में राजेंद्र की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। जबकि दुकान संचालक विकास, भाई आकाश, बहन तनु, राजा रियान, गौरव, मनीष ,अनुज, 4 साल के यश समेत 20 लोग घायल हो गए।

32 से अधिक जगह लगी आग

मुख्य अग्निशमन अधिकारी निरंजन शर्मा ने बताया कि रात भर शहरभर में आग लगने की सुचना मिलती रही। औसतन करीब 32 से अधिक जगह पर आग लगी। लाखों का सामान भले ही खाक हो गया लेकिन दमकल की तत्परता से जनहानि नहीं हुई।