राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी की ईंट से सिर कुचलकर हत्या, देखें घटना का वायरल वीडियो
गाज़ियाबादPublished: Oct 27, 2022 11:03:16 am
राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी अरुण की ईंट से पीट-पीटकर हत्या का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें हमलावर महज 8 सेकंड में अरुण के सिर पर ईंट से दो वार कर रहे हैं।


राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी अरुण की फाइल फोटो।
दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दरोगा के बेटे व राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी अरुण उर्फ वरुण की ईंट से पीट-पीटकर हत्या के मामले में गाजियाबाद पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली है। आरोपी युवक राजपुर गांव के रहने वाले हैं। गाजियाबाद पुलिस की पांच टीम आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दे रही हैं, लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि आरोपी अरुण के सिर पर 8 सेकंड के भीतर दो वार करते हैं। जबकि इससे पहले अरुण को लात-घूंसों से जमकर पीटा गया। इस हमले में अरुण की मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी फरार हो गए।