scriptVideo: कार सवार शख्स सड़क पर दो मासूम बच्चों के साथ कर रहे थे एेसा गंदा काम, लोगों के चिल्लाने पर लगा दी दौड़ | public recovered 2 minor child from criminals in ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

Video: कार सवार शख्स सड़क पर दो मासूम बच्चों के साथ कर रहे थे एेसा गंदा काम, लोगों के चिल्लाने पर लगा दी दौड़

पुलिस दोनों मासूमों को लेकर पहुंची थाने

गाज़ियाबादNov 26, 2018 / 03:55 pm

Nitin Sharma

news

Video: कार सवार शख्स सड़क पर दो मासूम बच्चों के साथ कर रहे थे एेसा गंदा काम, लोगों के चिल्लाने पर लगा दी दौड़

गाजियाबाद।दिल्ली से सटे गाजियाबाद के शहर कोतवाली इलाके में हिंडन नदी के तट पर एक ऐसा मामला सामने आया है।जिसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गर्इ।दरअसल यहां एक गाड़ी में सवार युवक सड़क किनारे दो बच्चों के हाथ बांध रहे थे।जैसे ही आसपास के लोगों को उन पर शक हुआ तो उन्होंने शोर मचाना शुरू किया।एेसे में खुद के पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने बच्चों को वहीं छोड़कर दौड़ लगा दी।वहीं लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को दोनों बच्चों को सौंप दिया।लेकिन अब तक भी पुलिस बच्चें कैसे यहां तक पहुंचे।आरोपी कौन थे।बच्चों के माता-पिता कौन आैर कहा है।इससे संबंधित एक भी जानकारी नहीं जुट पाये है।

यह भी पढ़ें

Video: इस प्राचीन मंदिर में एक साथ पहुंची 57 दूल्हों की बारात तो दिखा एेसा नजारा

बच्चों को थाने लेकर पहुंची पुलिस

जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को गाजियाबाद के हिंडन नदी से रोज की तरह लोग गुजर रहे थे। इसी दौरान कार सवार युवक को यहां लोगों ने खड़ा देखा। युवक सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर तीन से चार साल के बीच के दो मासूमों के साथ मारपीट आैर उनके हाथ बांध रहा था। आरोपी कार चालक द्वारा बच्चों के साथ की जा रही मारपीट आैर जोर जबरदस्ती को देख एक शख्स ने इसका विरोध करते हुए शोर मचा दिया। आरोप है इस दौरान लोगों को एकत्र होता देख आरोपी बच्चों को मौके पर छोड़कर अपनी कार से फरार हो गये। वहीं लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस बच्चों को अपने साथ लेकर थाने चली गर्इ।

 

अब तक नहीं लगा माता-पिता समेत कारणों का पता

लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि दोनों बच्चों का अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि यह बच्चे किसके हैं ।और कहां से इन बच्चों को लाया गया था।काफी मशक्कत के बाद भी बच्चों की किसी तरह की कोई पहचान नहीं हो सकी।और बच्चे भी खुद कुछ बता नहीं पा रहे हैं।बहरहाल पुलिस दोनों बच्चों को ही फिलहाल थाने में रखे हुए है।और बच्चों की पहचान करने के प्रयास में जुटी है।साथ ही उन लोगों की तलाश भी की जा रही है।जो लोग इन बच्चों के हाथ बांध रहे थे।लेकिन अभी इस बात को कोई भी नहीं समझ पा रहा है कि आखिर वह लोग इन बच्चों के हाथ किस लिए बांध रहे थे या उनका मकसद क्या था।पुलिस की मानें तो लोगों के द्वारा मिली सूचना के आधार आैर जांच में ऐसा लगता है कि दोनों बच्चों को वह लोग कहीं से उठाकर लाए थे।लेकिन जब लोगों ने शोर मचाया तो वह वहां से भाग खड़े हुए।

Hindi News/ Ghaziabad / Video: कार सवार शख्स सड़क पर दो मासूम बच्चों के साथ कर रहे थे एेसा गंदा काम, लोगों के चिल्लाने पर लगा दी दौड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो