13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाक अभिनेता फवाद खान ने दिखाया असली रूप, कहा-बाॅलीवुड किसी का बाप है क्या, MNS ने दिया करारा जवाब

भारत छोड़कर जाने वाले पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान ने भारत के खिलाफ जहर उगला है। जवाब में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने किसी भी हालत में फवाद खान को मुंबर्इ में नहीं घुसने देने की बात कही है।

less than 1 minute read
Google source verification

उरी हमले के बाद एक आेर जहां पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध हो रहा है तो दूसरी आेर सलमान खान आैर करण जौहर जैसे कर्इ कलाकार उनकी पैरवी में उतर आए हैं। हालांकि भारत छोड़कर जाने वाले एक पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान ने भारत के खिलाफ जहर उगला है। जवाब में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने किसी भी हालत में फवाद खान को मुंबर्इ में नहीं घुसने देने की बात कही है।

पाकिस्तान पहुंचते ही फवाद खान के रंग-ढंग बदल चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फवाद खान ने भारत के खिलाफ बोलते हुए कहा है कि भारत बहुत ही बड़ा देश है, लेकिन भारत का दिल बहुत ही छोटा है। फवाद खान ने इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन की आेर से पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे बैन पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि बाॅलीवुड किसी का बाप है क्या?

मनसे चित्रपट सेना के अध्यक्ष अमेय खेापकर ने फवाद के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जो यहां से भागकर वहां पर भौंक रहा है, अब अगर वो वापस आया तो हम उसे मुंबर्इ में नहीं घुसने देंगे आैर अगर वो आया तो पीटेंगे।

वहीं शालिनी ठाकरे ने कहा कि फवाद खान पेरिस अटैक पर टवीट करता है, दूसरे देशों के हमलों पर बोलता है, लेकिन उसने हमारे देश के जवानों के बारे में एक भी शब्द नहीं कहा। ठाकरे ने कहा कि अगर ये वापस आता है तो फिर देखिएगा हम क्या करेंगे?

ये भी पढ़ें

image