9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तांत्रिक ने देर-रात महिला को बुलाकर किया एेसा कांड, होश आने पर लगा पता

महिला को पति से मिलवाने के नाम पर तांत्रिक ने दिया था झांसा

2 min read
Google source verification
DEMO PIC

तांत्रिक ने देर-रात महिला को बुला कर किय एेसा कांड, होश आने पर लगा पता

गाजियाबाद।परिवार आैर पति के घर से भगाने के बाद दर-दर की ठोकर खा रही एक महिला को तांत्रिक ने पति से मिलवाने का भराेसा दिया।तांत्रिक की बातों में आकर महिला उसके विश्वास में आ गर्इ।जिसके बाद तांत्रिक ने महिला को आधी रात में बुलाकर गंदा काम कर दिया।महिला को इसका पता होश आने पर लगा।जिसके बाद उसने आपबीती पुलिस को बतार्इ।पुलिस ने तुरंत कार्रवार्इ करते हुए आरोपी तांत्रिक को दबोच लिया।वहीं पुलिस आशंका है कि तांत्रिक इससे पहले भी एेसी कर्इ वारदातों को अंजाम दे चुका है।

यह भी पढ़ें-बेटी ने किया था यह काम जिसकी पिता ने दी खौफनाक सजा, एक माह बाद कमरे से इस हाल में मिली लड़की

मंदिर में रहता था तांत्रिक करता था ये काम

मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के पटेल नगर का है।यहां स्थित एक मंदिर में तांत्रिक रहता था।वह पूजा-पाठ करता था।मंदिर में रहने वाले इसी तांत्रिक पर आरोप है कि उसने एक महिला को अपने पास बुलाया।महिला को उसके पति ने भगा दिया।इसके चलते वह इधर उधर भटक रही थी।आरोपी तांत्रिक ने महिला को तंत्र-मंत्र से सब कुछ ठीक करने भरोसा दिलाया।साथ ही बताया कि इसके लिए एक पूजा-अर्चना करवानी होगी।इसके लिए आरोपी तांत्रिक ने महिला को मंदिर के पास ही देर रात आने के बोला।

यह भी पढ़ें-जीवन बीमा ने ही ले ली किसान की जान, ये है वजह

महिला को देर रात बुलाकर किया गंदा काम

महिला अपने पति से मिलने के लालच में आरोपी के पास देर रात तंत्र-मंत्र करने के लिए पहुंच गर्इ।यहां आरोपी ने तंत्र-मंत्र के बहाने महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। महिला को जब तक होश आया।आरोपी तांत्रिक मौके से फरार हो गया।इसके बाद महिला ने थाना सिहानी गेट में शिकायत दर्ज कराई ।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को दबोच लिया।गाजियाबाद पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला पुजारी तांत्रिक के पास पहुंची थी।जिसके बाद उसका आरोप है कि तांत्रिक ने उसके साथ धार्मिक स्थल के पास रेप किया।महिला को इस तांत्रिक ने धार्मिक स्थल पर ही बुलाया था। आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग