scriptफेसबुक और वॉटसऐप पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों को सीधे जेल भेजेगी पुलिस | who post objectionable posts on Facebook and WhatsApp will be jailed | Patrika News
गाज़ियाबाद

फेसबुक और वॉटसऐप पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों को सीधे जेल भेजेगी पुलिस

गाजियाबाद पुलिस ने वाॅटसऐप और फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की का प्लान बनाया

गाज़ियाबादMar 26, 2021 / 04:59 pm

lokesh verma

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद. फेसबुक और वॉटसऐप आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक पोस्ट करना अब सीधे जेल पहुंचा सकता है। गाजियाबाद पुलिस ने वाॅटसऐप और फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की का प्लान बनाया है। अब यदि कोई भी शख्स आपत्तिजनक सामग्री (जैसे लेख, फोटो, वीडियो आदि ) वॉटसऐप या फेसबुक पर डालेगा या आगे फॉरवर्ड (forward) करेगा या ग्रुप में अग्रसारित करेगा तो उसके विरुद्ध आईपीसी की धारा 505/153A/295A /298 का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इतना ही नहीं उसके विरुद्ध एनएसए तक की कार्रवाई भी की जा सकती है।
यह भी पढ़ें- बीजेपी नेता का विवादित बयान, मंदिर नहीं हटेगा चाहे सड़क हटानी पड़े

अक्सर देखा जाता है कि लोग आपत्तिजनक सामग्री बगैर सोचे-समझे पोस्ट कर देते हैं और इसके बाद लोग उसको अन्य गुप्स पर शेयर भी कर देते हैं। इससे जहां समाज में गलत संदेश तो जाता ही है, साथ ही कई बार विवाद भी खड़ा हो जाता है। गाजियाबाद के एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर वॉटसऐप या फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की योजना तैयार की गई है।
उन्होंने बताया कि यदि इस तरह का कोई भी आपत्तिजनक मैसेज पाया जाता है तो पोस्ट डालने वाले के खिलाफ तो कार्रवाई की ही जाएगी। साथ ही ग्रुप ऐड्मिन का यह कर्तव्य है कि ऐसी सामग्री डालने वाले को तुरंत ग्रुप से बाहर करे और तुरन्त पुलिस को सूचना दे। उत्सुकतापूर्वक या किसी अन्य को जानकारी देने के लिए भी कुछ आपत्तिजनक फॉरवर्ड न करें। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की Facebook या Whatsapp पर पोस्ट की जाने वाली आपत्तिजनक सामग्री (जैसे लेख, फोटो, वीडियो आदि ) की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
गाजियाबाद पुलिस ने जारी किए ये नंबर

1- इंचार्ज साइबर सेल- 9634422892

2-पुलिस अधीक्षक ग्रामीण – 9643322902

3- पुलिस अधीक्षक नगर – 9643322901

4- पुलिस अधीक्षक अपराध – 9643322905

5- क्षेत्राधिकारी नगर कोतवाली – 9643322906
6- क्षेत्राधिकारी नगर सिहानी गेट – 9643322907

7- क्षेत्राधिकारी नगर इंदिरापुरम – 9643322908

8-क्षेत्राधिकारी नगर साहिबाबाद – 9643322909

9-क्षेत्राधिकारी लोनी – 9643322910

10- क्षेत्राधिकारी सदर – 9643322911

11- क्षेत्राधिकारी मोदीनगर – 9643322912

Home / Ghaziabad / फेसबुक और वॉटसऐप पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों को सीधे जेल भेजेगी पुलिस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो