scriptजब साइकिल का पंचर बनाने वाले मामूली कांग्रेसी ने जनसंघ के बड़े नेता को चुनाव हरा दिया था | Puncture Man Defeat Jan Sangh Leader in UP Municipal Election | Patrika News
गाजीपुर

जब साइकिल का पंचर बनाने वाले मामूली कांग्रेसी ने जनसंघ के बड़े नेता को चुनाव हरा दिया था

1971 के निकाय चुनाव में साइकिल पंचर बनाने वाले कांग्रेस प्रत्याशी ने जनसंघ के नेता का भारी अंतर से हरा दिया था।

गाजीपुरNov 13, 2017 / 08:04 pm

रफतउद्दीन फरीद

Intresting Leader Bhuneshvar

नेता भूनेश्वर

गाजीपुर. साल 1971 के यूपी निकाय चुनाव में साइकिल का पंचर बनाने वाले भुनेश्वर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। भुनेश्वर तब गाजीपुर जिले की सैदपुर नगर पंचायत में चुनाव लड़ रहे थे। उन्हें कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया था। उनका पेशा था साइकिल का पंचर बनाना और जमा पूंजी के नाम पर महज एक कच्चा मकान जो आज तकरीबन वैसा ही है। पर चुनाव में उनका मुकाबला था उस समय वहां के नामचीन मंझे हुए जनसंघ के नेता से। भुनेश्वर का चुनाव दिलचस्प हो गया। जनसंघ के नेता ने अपना पूरा जोर लगा दिया, जबकि चुनाव चल रहे थे। जनसंघ अपना पूरा जोर लगाकर चुनाव में उतरा था। दूसरी ओर भुनेश्वर रोजाना अपनी दुकान पर पंचर जोड़ते और बैठे-बैठे ही अपनी ईमानदारी और साफगोई के चलते 180 वोटों से जीत गए।

मामला यूपी के निकाय चुनाव का है। गाजीपुर के सैदपुर नगर पंचायत सीट पर तब महज चार वार्ड हुआ करते थे। वो ऐसा समय था जब सभासद बनना समाजसेवा करने और अपनी पहचान बनाने के लिये एक शौक की तरह हुआ करता था। उस समय सैदपुर के एक वार्ड में मुकाबला दिलचस्प हो गया। एक तरफ जनसंघ के नेता थे और मजबूत उम्मीदवार थे। उनके सामने थे साइकिल बनाने वाले पंचर बनाने वाले भूवनेश्वर। उन्हें कांग्रेस ने टिकट दिया था। लोगों ने भूनेश्वर की ईमानदारी और उनके व्यक्तित्व को देखते हुए उन पर भरोसा जताया। यही वजह थी कि भूनेश्वर ने 180 वोटों के बड़े अन्तर से हराया।

Home / Ghazipur / जब साइकिल का पंचर बनाने वाले मामूली कांग्रेसी ने जनसंघ के बड़े नेता को चुनाव हरा दिया था

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो