scriptlok sabha election 2024: आजादी के बाद चुनाव आयोग में पंजीकृत हुआ यह दल, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई को पहली बार संसद पहुंचने में रहा बड़ा योगदान | balrampur this party had a big contribution in helping Atal Bihari Vaj | Patrika News
गोंडा

lok sabha election 2024: आजादी के बाद चुनाव आयोग में पंजीकृत हुआ यह दल, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई को पहली बार संसद पहुंचने में रहा बड़ा योगदान

lok sabha election 2024 : यूपी के इस जिले से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को पहली बार संसद पहुंचने का मौका मिला। हालांकि वह तीन लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे थे। दो जगह से चुनाव हार गए थे।

गोंडाMar 19, 2024 / 10:53 am

Mahendra Tiwari

lok sabha election 2024

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई

lok sabha election 2024 : देश की आजादी के बाद उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से वर्ष 1957 में अटल बिहारी वाजपेई जनसंघ के टिकट पर चुनाव लड़े। इस चुनाव में वह तीन स्थानो से क्रमशः लखनऊ, मथुरा और बलरामपुर से चुनाव लड़े। लेकिन लखनऊ में वह दूसरे स्थान पर रहे। जबकि मथुरा में उनकी जमानत जप्त हो गई। लेकिन बलरामपुर की जनता ने उन्हें पहली बार संसद पहुंचा दिया। आजादी के बाद वर्ष 1948 में अखिल भारतीय रामराज्य परिषद नाम के राजनीतिक दल चुनाव आयोग में पंजीकृत हुआ था। अटल जी चुनाव तो जनसंघ से लड़ रहे थे। लेकिन उन्हें जिताने में इस दल का अहम योगदान रहा।
lok sabha election 2024: अटल बिहारी वाजेपी बीजेपी (BJP) की ओर से प्रधानमंत्री बनने वाले पहले नेता थे। वे देश के पहले गैर-कांग्रेसी (Congress) पीएम भी बने थे। वाजपेयी ने पहला चुनाव 1952 में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की एक सीट से लड़ा था। हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लेकिन वर्ष 1957 में वह लखनऊ मथुरा और बलरामपुर से चुनाव लड़े। बलरामपुर की जनता ने उन्हें बहुत प्यार दिया और पहली बार उन्हें संसद पहुंचने का मौका मिला। इस जिले में अखिल भारतीय रामराज्य परिषद के गठन की रूपरेखा तय हुई थी। चुनाव आयोग में यह दल पंजीकृत हुआ। इसके गठन की रुपरेखा संस्थापक स्वामी करपात्री महाराज ने 1948 में महाराजा बलरामपुर पाटेश्वरी प्रसाद सिंह के सहयोग और परामर्श से बलरामपुर में ही तैयार की थी। उसे समय गोंडा और बलरामपुर दोनों एक जिला थे। बलरामपुर जनपद का गठन नहीं हुआ था। लेकिन यह बात सच है कि उस समय अखिल भारतीय रामराज्य परिषद के संस्थापक स्वामी करपात्री के प्रचार से हिंदू मतों का ध्रुवीकरण हुआ तो अटल बिहारी वाजपेयी ने कांग्रेस के हैदर हुसैन को पराजित कर संसद पहुंच गए।

Home / Gonda / lok sabha election 2024: आजादी के बाद चुनाव आयोग में पंजीकृत हुआ यह दल, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई को पहली बार संसद पहुंचने में रहा बड़ा योगदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो