
गोण्डा. भोजपुरी फ़िल्म की अभिनेत्री से 5 लाख रुपये रंगदारी मांगने व जानमाल की धमकी देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। अभिनेत्री ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने व सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने जांच कर कानूनी कार्रवाई की बात कही है। इलाहाबाद की रहने वाली अलीशा रावत ने गोण्डा विलेज प्रोडक्शन के नाम से संस्था बनाई, जिसका ऑफिस भी गोण्डा में है। वह यहीं से फ़िल्म की गतिविधियां चला रही हैं। अलीशा फ़िल्म की प्रोड्यूशर और नायिका भी हैं।
भोजपुरी अभिनेत्री अलीशा रावत ने बताया कि मुझे एक दो हफ्ते से फोन पर धमकी दी जा रही है कि 5 लाख रुपये दे दो नहीं तो तम्हें मार्केट से उठवा लूंगा। तुम्हे जीने नहीं दूंगा। गंदी-गंदी गालियां दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी कहता है कि मीडिया से बोल रहा हूं। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को जेब में रख कर चलता हूं। मेरे घर के चार-चार जज बैठे हैं। कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने पुलिस को मामले की लिखित शिकायत दी है। वह खुद को असुरक्षित और खतरे में महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वह घर से नहीं निकल पा रही हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी बोले- दंडित होंगे दोषी
पुलिस क्षेत्राधिकारी भरतलाल यादव ने बताया कि भोजपुरी नायिका ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें धमकी और फिरौती के लिए पैसा मांगा जा रहा है। न्यायालय में भी प्रार्थना पत्र दिया गया है। इस संबंध में जांच कर विधिक कार्यवाई की जाएगी। दोषी चाहे जहां का चाहे, जिस स्टेट का हो, चाहे जो हो, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अलीशा ने दीं ये हिट भोजपुरी फिल्में
अलीशा रावत ने बताया कि उनके द्वारा अब तक रानी मुंह बोली तोहार, प्रेम की बांसुरिया, प्यार के बंधन न टूटे मितवा रे, लागी तोहसे आशनाईया के डोर रे, कजरी, माटी सहित कई हिट भोजपुरी फिल्में दी हैं।
देखें वीडियो...
Updated on:
26 Mar 2018 07:32 pm
Published on:
26 Mar 2018 07:30 pm

बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
