गोंडा

Gonda : रेलवे ट्रैक के बगल में कार खड़ी कर सहायक अध्यापक ने ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान

Gonda: बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी स्कूल में तैनात एक शिक्षक ने विद्यालय से वापस कमरे पर जाते समय रेलवे ट्रैक के किनारे कार खड़ी करके सामने से आ रही मालगाड़ी के सामने कूद कर अपनी जान दे दी। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है।  

less than 1 minute read
Sep 13, 2023
शिक्षक की फाइल फोटो

Gonda : गोंडा जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक सहायक अध्यापक ने आज ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। रेलवे ट्रैक के बगल में अपनी कार को खड़ा किया। उसके बाद सामने से आ रही ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। कटरा बाजार पुलिस ने मृतक सहायक अध्यापक के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कटरा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर कला में तैनात सहायक अध्यापक राजेश विमल आज स्कूल से अपनी चार पहिया गाड़ी लेकर अपने एक सहयोगी अध्यापक के साथ निकले थे। कटरा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत छिटनापुर के पास आकर रेलवे ट्रैक के बगल में चार पहिया ऑल्टो गाड़ी को खड़ा करके सामने से आ रही मालगाड़ी के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। बताया जाता है कि शिक्षक ने गाड़ी में एक पन्ने पर अपना मोबाइल नंबर चालक की सीट पर रखकर ट्रेन के सामने कूद गए। फिलहाल अध्यापक के आत्महत्या का सटीक कारण अभी कुछ पता नहीं चल सका है। चर्चा है कि नारायणपुर कला के प्रधान अध्यापक को मध्यान भोजन घोटाले में फसाने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। सहायक अध्यापक पर विद्यालय का चार्ज लेने का दबाव था। जिसको लेकर वह काफी परेशान रहते थे। आत्महत्या की सूचना मिलते ही शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। हर कोई इस घटना को लेकर हैरान है। अध्यापक ने ऐसा क्यों किया इसकी कोई सटीक जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष कटरा बाजार करुणाकर पांडे ने बताया कि शिक्षक के भाई के अनुसार शिक्षक गाड़ी से उतरकर रेलवे ट्रैक पर पेशाब करने के लिए गया था। तभी ट्रेन आने से यह हादसा हो गया।

Updated on:
13 Sept 2023 08:44 pm
Published on:
13 Sept 2023 07:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर