scriptHoli special train: होली पर्व को लेकर रेल प्रशासन ने यूपी बिहार के लिए चलाई कई ट्रेन, जानें किस ट्रेन में कितनी सीटें | many special trains run for UP Bihar regarding Holi festival | Patrika News
गोंडा

Holi special train: होली पर्व को लेकर रेल प्रशासन ने यूपी बिहार के लिए चलाई कई ट्रेन, जानें किस ट्रेन में कितनी सीटें

रेल प्रशासन ने होली पर्व को लेकर यात्रियों की सुविधा के लिए कई विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है। कहां से कौन ट्रेन मिलेगी। उसमें कितने बर्थ/ सीट की उपलब्धता पढ़ें पूरी डिटेल

गोंडाMar 22, 2024 / 09:53 pm

Mahendra Tiwari

img-20240322-wa0005.jpg
भारतीय रेल ने होली पर्व को लेकर कई स्पेशल ट्रेनों का अलग-अलग तिथियां में संचालन करेगा। ऐसे में होली पर्व पर अपने घर आ रहे यात्रियों को विशेष सुविधा मिलेगी। रेल प्रशासन ने किस ट्रेन में कितनी बर्थ/ सीट की उपलब्धता है। इसका पूरा विवरण जारी किया है। यूपी और बिहार रेल यात्रियों के लिए कई ट्रेन के चलने से यात्रा सुगम होगी।
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया होली पर्व पर यात्री जनता की सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है। विशेष गाड़ियों में 22 मार्च को सायं बर्थ/सीट की उपलब्धता निम्नवत है।
गोरखपुर से 24 मार्च, को प्रस्थान करने वाली 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 79, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 612, शयनयान श्रेणी में 107 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 175 सीट उपलब्ध है।
– गोरखपुर से 31 मार्च, को प्रस्थान करने वाली 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 25, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 325 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 78 सीट उपलब्ध है।
– टनकपुर से 25 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 07 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 85 बर्थ उपलब्ध है।

– टनकपुर से 27 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 15 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 55 बर्थ उपलब्ध है।
– टनकपुर से 29 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 20, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 77 एवं शयनयान श्रेणी में 42 बर्थ उपलब्ध है।

– गोरखपुर से 22 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 671 सीट उपलब्ध है।
– गोरखपुर से 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 636 सीट उपलब्ध है।

– गोरखपुर से 27 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 33 सीट उपलब्ध है।
– छपरा से 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05049 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 256 सीट उपलब्ध है।

– गोमती नगर से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05012 गोमती नगर-छपरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 01 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 154 बर्थ उपलब्ध है।
– गोमती नगर से 25 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05012 गोमती नगर-छपरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 30, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 364, शयनयान श्रेणी में 256 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 529 सीट उपलब्ध है।
– गोमती नगर से 27 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05012 गोमती नगर-छपरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 31, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 359, शयनयान श्रेणी में 245 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 507 सीट उपलब्ध है।
– छपरा से 24 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05011 छपरा-गोमती नगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 31, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 358, शयनयान श्रेणी में 253 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 518 सीट उपलब्ध है।
– छपरा से 26 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05011 छपरा-गोमती नगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 23, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 360, शयनयान श्रेणी में 213 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 473 सीट उपलब्ध है।
– छपरा से 28 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05011 छपरा-गोमती नगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 28, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 358, शयनयान श्रेणी में 233 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 488 सीट उपलब्ध है।
– लालकुआँ से 24 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05045 लालकुआँ-राजकोट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 40, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 266 एवं शयनयान श्रेणी में 345 बर्थ उपलब्ध है।

– लालकुआँ से 31 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05045 लालकुआँ-राजकोट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 34, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 206, शयनयान श्रेणी में 290 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 06 सीट उपलब्ध है।
– छपरा से 28 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05193 छपरा-पनवेल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 676 बर्थ उपलब्ध है।

– छपरा से 30 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05051 छपरा-सिकंदराबाद विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 530 बर्थ उपलब्ध है।
– गोरखपुर से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05303 गोरखपुर-महबूबनगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 675 बर्थ उपलब्ध है।

– बनारस से 28 मार्च को प्रस्थान करने वाली 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 15, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 40 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 451 बर्थ उपलब्ध है।
– गोरखपुर से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 01124 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 56, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 264 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 01 सीट उपलब्ध है।
– गोरखपुर से 30 मार्च को प्रस्थान करने वाली 01124 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 45 बर्थ उपलब्ध है।

– गोरखपुर से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 01104 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 25 एवं शयनयान श्रेणी में 399 बर्थ उपलब्ध है।
– गोरखपुर से 30 मार्च, को प्रस्थान करने वाली 01104 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष गाड़ी के शयनयान श्रेणी में 325 बर्थ उपलब्ध है।

– गोरखपुर से 22 मार्च को प्रस्थान करने वाली 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 74, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 286 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 119 सीट उपलब्ध है।
– गोरखपुर से 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 76, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 237 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 116 सीट उपलब्ध है।
– गोमती नगर से 26 मार्च को प्रस्थान करने वाली 07220 गोमती नगर-सिकंदराबाद विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 163, शयनयान श्रेणी में 188 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 160 सीट उपलब्ध है।
– मऊ से 24 मार्च को प्रस्थान करने वाली 09196 मऊ-वडोदरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 17, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 74, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 344 एवं शयनयान श्रेणी में 388 बर्थ उपलब्ध है।
– मऊ से 31 मार्च को प्रस्थान करने वाली 09196 मऊ-वडोदरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 14, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 35, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 213 बर्थ उपलब्ध है।

– गोरखपुर से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05777 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 23, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 57 एवं शयनयान श्रेणी में 622 बर्थ उपलब्ध है।
– गोरखपुर से 30 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05777 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 22, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 69 एवं शयनयान श्रेणी में 791 बर्थ उपलब्ध है।

– गोरखपुर से 26 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05977 गोरखपुर-डिब्रुगढ़ विशेष गाड़ी के शयनयान श्रेणी में 148 बर्थ उपलब्ध है।
– गोरखपुर से 02 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली 05977 गोरखपुर-डिब्रुगढ़ विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 02 एवं शयनयान श्रेणी में 470 बर्थ उपलब्ध है।

– गोरखपुर से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 03132 गोरखपुर-सियालदह विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 36 बर्थ उपलब्ध है।
– गोरखपुर से 24 मार्च को प्रस्थान करने वाली 08822 गोरखपुर-राँची विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 1159 बर्थ उपलब्ध है।

– छपरा से 26 मार्च को प्रस्थान करने वाली 08796 छपरा-दुर्ग विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 26, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 111 एवं शयनयान श्रेणी में 493 बर्थ उपलब्ध है।
– गोरखपुर से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 01432 गोरखपुर-पुणे विशेष गाड़ी के शयनयान श्रेणी में 328 बर्थ उपलब्ध है।

– गोरखपुर से 24 मार्च को प्रस्थान करने वाली 01084 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 30 एवं शयनयान श्रेणी में 280 बर्थ उपलब्ध है। यात्री इन ट्रेनों में बर्थ/सीट आरक्षित कराकर अपनी यात्रा को सुखद एवं आराम देह बनावें।

Home / Gonda / Holi special train: होली पर्व को लेकर रेल प्रशासन ने यूपी बिहार के लिए चलाई कई ट्रेन, जानें किस ट्रेन में कितनी सीटें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो