गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में हिंदू सेवाश्रम में जनता दरबार लगा। जनता दर्शन में योगी आदित्यनाथ ने सुबह ही लोगों की समस्याएं सुनना शुरू कर दिया। कई मामलों में उन्होंने तुरंत कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 'जनता दर्शन' में लोगों की समस्याएं सुनीं। रविवार सुबह ही सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में पहुंच गए। जनता दर्शन में बड़ी संख्या में लोग अपनी परेशानी बताने के लिए जमा थे।
जनता दरबार में सीएम योगी के साथ सरकार के कई सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे। सीएम ने एक-एक कर लोगों से उनके प्रार्थना पत्र लिए और पढ़ते हुए अफसरों से इस पर सवाल किए।
CM योगी अफसरों से बोले- “आप ध्यान देते तो, इनको ना आना पड़ता”| उन्होंने लोगों को इलाज ना मिलने और योजना का लाभ ना मिलने जैसी शिकायतों को लेकर अफसरों से नाराजगी जताई| जनता दरबार के दौरान CM योगी ने ये भी कहा कि जो जायज मांग के साथ आपके पास आता है, उसकी बात सुनी जानी चाहिए।
जनता दरबार में लिए 100 शिकायती पत्र
इलाज ना मिलने, योजना का लाभ ना मिलने जैसी शिकायतों को लेकर सीएम योगी ने अफसरों से नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अफसर अगर इन शिकायतों को हल कर दें तो लोगों को उन तक ना आना पड़े। उन्होंने जनता दर्शन में आए लोगों की समस्याओं को जल्द सुलझाने का अधिकारियों को निर्देश दिया। जनता दरबार में सीएम योगी ने करीब 100 लोगों के शिकायती पत्र लिए।
CM योगी 3 दिन रुकेंगे गोरखपुर में
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों गोरखपुर के दौरे पर हैं। वे यहां 3 दिन तक रुकेंगे| आज यानी शनिवार को सीएम योगी 429.49 करोड़ रुपए की लागत से टीपीनगर से पैडलेगंज तक फ्लाईओवर का शिलान्यास करेंगे। सीएम फ्लाईओवर समेत चार प्रमुख विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इन परियोजनाओं को 950 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। इसके बाद वह रविवार को कई अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।