
फोटो सोर्स : पत्रिका, ADG की फेसबुक ID हैक
साइबर हैकरों ने इस बार गोरखपुर जोन के ADG मुथा अशोक जैन की फेसबुक ID ही हैक कर लिया, इसके बाद उसने कई लोगों को मेसेज भेज रुपए और अन्य चीजों की डिमांड किया। इसी बीच गोरखपुर के ही एक बड़े व्यापारी को भी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी व्यापारी ने जब रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली, तो उसे मैसेज कर उन्हें उनके व्यापार संबंधी सस्ते सामनों का झांसा दिया गया और एक मोबाइल नंबर पर कॉल करने को कहा गया। व्यापारी को जब शक हुआ तो उसने तत्काल पुलिस अधिकारियों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही SP सिटी अभिनव त्यागी ने साइबर सेल को अलर्ट कर दिया। शुरुआती जांच में स्पष्ट हो गया है कि यह फेसबुक प्रोफाइल पूरी तरह फर्जी है और किसी बाहरी लोकेशन से संचालित की जा रही है। साइबर सेल का कहना है कि मेटा से एक सप्ताह में तकनीकी रिपोर्ट मिलने की संभावना है। रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल साइबर सेल फर्जी ID से जुड़े डिजिटल ट्रेस और लोकेशन की जांच में जुटी है।
Published on:
30 Jul 2025 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
