scriptगोरखपुर जंक्शन के लिए रेलवे ने किया बड़ा बदलाव, 40 ट्रेनों के स्टॉपेज टाइम में बड़ी कटौती | Gorakhpur Junction Railway big change 40 trains stoppages major reduction | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर जंक्शन के लिए रेलवे ने किया बड़ा बदलाव, 40 ट्रेनों के स्टॉपेज टाइम में बड़ी कटौती

Indian Railway गोरखपुर जंक्शन पर एक अक्तूबर से बड़ा बदलाव होगा। रेल प्रशासन ने एक नई योजना शुरू की है। यह योजना रेल यात्रियों के लिए मुफीद नहीं रहेगी। रेलवे ने एक नया टाइम टेबल जारी किया है।
 
 

गोरखपुरSep 22, 2022 / 04:04 pm

Sanjay Kumar Srivastava

गोरखपुर जंक्शन के लिए रेलवे ने किया बड़ा बदलाव, 40 ट्रेनों के स्टॉपेज टाइम में बड़ी कटौती

गोरखपुर जंक्शन के लिए रेलवे ने किया बड़ा बदलाव, 40 ट्रेनों के स्टॉपेज टाइम में बड़ी कटौती

गोरखपुर जंक्शन पर एक अक्तूबर से बड़ा बदलाव होगा। रेल प्रशासन ने एक नई योजना शुरू की है। यह योजना रेल यात्रियों के लिए मुफीद नहीं रहेगी। रेलवे ने एक नया टाइम टेबल जारी किया है। जिसके अनुसार अब गोरखपुर जंक्शन रुकने वाली 40 ट्रेनों के ठहराव में 5 मिनट की कटौती की जा रही है। इन ट्रेनों का स्टॉपेज 15 मिनट की बजाय 10 मिनट कर दिया जाएगा। जंक्शन पर प्लेटफार्मों के हमेशा पैक रहने की समस्या को देखते हुए रेल प्रशासन ने यह नया बदलाव किया है।
अब ट्रेनों को लाइन क्लीयर मिल सकेगी

कृषक, अवध, नौतनवा.दुर्ग, बापूधाम, सप्तक्रांति, जनसाधारण और चंपारण हमसफर को छोड़कर गोरखपुर से गुजरने वाली शेष लगभग 40 ट्रेनें गोरखपुर जंक्शन पर 15 मिनट की जगह 10 मिनट ही रुकेंगी। इन सभी ट्रेनों के स्टापेज में पांच मिनट की कटौती की गई है। रेलवे के इस नए बदलाव से सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि प्लेटफार्म पांच मिनट पहले ही खाली हो जाएगा। इससे आउटर पर खड़ी ट्रेनों को आसानी से लाइन क्लीयर मिल सकेगी।
यह भी पढ़े – रेलवे की नई योजना, रिटायर बुजुर्गों को फिर से नौकरी देगा रेलवे, भर्तियां जल्द

टीएजी ट्रेन एट ए ग्लांस की कीमत बढ़ी, अब 100 रुपए में मिलेगा

कोविड की वजह से बीते दो साल से बंद ट्रेन एट ए ग्लांस की छपाई दोबारा हो रही है। इस बार एक अक्तूबर को रेलवे टाइम टेबल नए कलेवर में आएगा। इसकी कीमत 30 रुपए की बजाय 100 रुपए होगी। यह टाइम टेबल ई-टीएजी के रूप में भी उपलब्ध होगा। प्रति डाउनलोड 30 रुपए शुल्क लिया जाएगा। आईआरसीटीसी टाइम टेबल प्रकाशित करने और बुक स्टॉलों पर वितरित कराने की जिम्मेदारी को निभाएगा।
यह भी पढ़े – Indian Railway : वाराणसी के बजाय बनारस से चलेंगी ये तीन बड़ी ट्रेनें, जानें नया समय

ऑप्टिमाइज किया जा रहा है टाइमिंग – पंकज कुमार सिंह

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी एनई रेलवे पंकज कुमार सिंह ने कहा कि, नए टाइम टेबल में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज की टाइमिंग को भी ऑप्टिमाइज किया जा रहा है। गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर क्विक वाटरिंग सिस्टम लगने से स्टॉपेज का समय घटाया जा सकता है।
इन ट्रेनों के ठहराव समय में कटौती

12553 सहरसा नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस
12565 दरभंगा नई दिल्ली सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस
15273 रक्सौल नई दिल्ली सत्याग्रह एक्सप्रेस
15707 कटिहार अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस
22411 नाहरलागुन नई दिल्ली एक्सप्रेस
13019 हावड़ा काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस
15001 मुजफ्फरपुर.देहरादूर एक्सप्रेस
15204 लखनऊ.बरौनी एक्सप्रेस
05106 नौतनवां.छपरा स्पेशल
11123 ग्वालियर.बरौनी एक्सप्रेस
12203 गरीब रथ एक्सप्रेस
12211 आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ
12491 मौर ध्वज एक्सप्रेस
12521 राप्ती सागर एक्सप्रेस
12523 न्यू जलपाईगुड़ी नई दिल्ली एक्सप्रेस
12529 पाटलिपुत्र लखनऊ जंक्शन सुपरफास्ट एक्सप्रेस
इन ट्रेनों का गोरखपुर जंक्शन पर ठहराव अभी 15 मिनट है जो एक अक्तूबर से 10 मिनट हो जाएगा।

Hindi News/ Gorakhpur / गोरखपुर जंक्शन के लिए रेलवे ने किया बड़ा बदलाव, 40 ट्रेनों के स्टॉपेज टाइम में बड़ी कटौती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो