scriptनव वर्ष के जश्न में शराबियों पर नरम रहेगी गोरखपुर पुलिस, घर वालों को देगी सूचना | gorakhpur news, gorakhpur police preperation on new year | Patrika News
गोरखपुर

नव वर्ष के जश्न में शराबियों पर नरम रहेगी गोरखपुर पुलिस, घर वालों को देगी सूचना

नए साल के जश्न पर कहीं कोई अप्रिय घटना न होने पाए। इसे लेकर पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने मातहतों के साथ बैठक कर साफ कर दिया है कि जश्न मनाने पर कोई पाबंदी नहीं है। सभी जगहों पर पुलिस की सुरक्षा होनी चाहिए, ताकि कहीं पर भी परिवार के साथ निकले लोगों को परेशानी न होने पाए, लेकिन हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जाएगी।
 

गोरखपुरDec 29, 2023 / 06:38 pm

anoop shukla

नव वर्ष के जश्न में शराबियों पर नरम रहेगी गोरखपुर पुलिस, घर वालों को देगी सूचना

नव वर्ष के जश्न में शराबियों पर नरम रहेगी गोरखपुर पुलिस, घर वालों को देगी सूचना

नए साल का जश्न मनाने में कहीं अगर मन मचला तो सीधे जायेंगे जेल , इन सभी आयोजनों में शालीनता का ख्याल रखना होगा। नए साल पर होने वाले आयोजन और भीड़ को देखते हुए गोरखपुर पुलिस भी अपनी तैयारी पूरी रखी है। हुडदंग पर सीधे कानूनी कारवाई की जाएगी। नौकायन, शहर के मॉल, प्रमुख बाजारों में सादी वर्दी में महिला पुलिस तैनात रहेगी। बिगड़ैल हाथी गंगा प्रसाद के कारण फिलहाल कुसम्ही जंगल के अंदर जाने की किसी को भी अनुमति नहीं रहेगी।
SSP बोले, जश्न में न खोएं होश

नए साल के जश्न पर कहीं कोई अप्रिय घटना न होने पाए। इसे लेकर पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने मातहतों के साथ बैठक कर साफ कर दिया है कि जश्न मनाने पर कोई पाबंदी नहीं है। सभी जगहों पर पुलिस की सुरक्षा होनी चाहिए, ताकि कहीं पर भी परिवार के साथ निकले लोगों को परेशानी न होने पाए, लेकिन हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जाएगी।
सादी वर्दी में निगरानी रखेगी पुलिस

रात में 10 बजे से पुलिस चेकिंग करेगी। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई होगी। मकसद है कि शराब के नशे में कोई किसी दूसरे को भी न दुर्घटनाग्रस्त कर दें। इसके अलावा नौकायन, शहर के मॉल, प्रमुख बाजारों में महिला पुलिसवालों की सादी वर्दी में ड्यूटी रहेगी। कुसम्ही जंगल में वन विभाग दूसरे को भी न दुर्घटनाग्रस्त कर दें। इसके अलावा नौकायन, शहर के मॉल, प्रमुख बाजारों में महिला पुलिसवालों की सादी वर्दी में ड्यूटी रहेगी।
बिगड़ैल गंगा प्रसाद के कारण कुसम्ही जंगल में प्रवेश बैन

कुसम्ही जंगल में वन विभाग के साथ तालमेल करके पुलिस की ड्यूटी लगेगी। जंगल के अंदर जाने की किसी को भी अनुमति नहीं रहेगी। SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने वीडियो कॉल के जरिए सभी एडिशनल SP, CO के साथ मीटिंग की। SSP ने निर्देश दिया कि शहर के सभी मॉल, प्रमुख बाजार, सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस का पहरा रहेगा। सादी वर्दी में पुलिस वाले मौजूद होंगे, ताकि महिलाओं के साथ छेड़खानी, छिनैती जैसी घटना ना होने पाए।शराब पीकर लोग सड़कों पर ना घूमें, इसके लिए जगह-जगह पुलिस चेकिंग भी करेगी। नियम तोड़ने पर कार्रवाई की जाए। गांव-देहात में भी डीजे बजाने के दौरान मानक का पालन कराएं। उन्होंने कहा कि मोहल्ले में न्यू ईयर की तैयारी कर रहे हैं, तो इसकी जानकारी पुलिस के पास होनी चाहिए।
शोहदों पर रहेगी नजर

नौकायन, गोरखनाथ मंदिर या फिर दूसरे जगह पर होने वाली भीड़ को देखते हुए एसपी ट्रैफिक को डायवर्जन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया है। पिछले सालों में हुए आयोजन के हिसाब से पुलिस अपनी तैयारी को आगे बढ़ाएगी, ताकि न्यू ईयर के दिन निकलने वाले किसी को भी जाम या फिर दूसरी समस्याओं से न जूझना पड़े। सुरक्षा के लिए पुरुष के अलावा महिला सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है, वह लगातार बाजार में गस्त करती रहेंगी और शोहदों पर नजर रखेंगी।
ड्यूटी में पुलिसकर्मी रहें शालीन

SSP ने सभी एडिशनल SP को मातहतों के साथ बैठक कर निर्देश देने को कहा है कि ड्यूटी में रहने वालों को सख्त हिदायत दी जाए कि वह किसी से भी बदस बदसलूकी नहीं करें। पुलिस अगर किसी को जांच के लिए रोकती है तो आराम से पूछताछ करें, उनसे बात करें और लगता है कि उन्होंने शराब पीया है या फिर दूसरी वजह है तो जुर्माना लगाने के साथ ही उनके परिवार को बुलाकर बता दें, ताकि वह भी सुरक्षित घर जा सकें।
होटलों के बाहर भी रहेगी सुरक्षा

शहर के सभी होटल में नए साल के जश्न का आयोजन हो रहा है। इसके लिए SP सिटी को नोडल बनाया गया है। SSP ने निर्देश दिया है कि वह होटल संचालक, उनके मैनेजर के साथ बैठक कर पूरी जानकारी हासिल कर लें। आयोजन के दौरान पुलिस अंदर नहीं जाएगी, लेकिन यह सुनिश्चित कर लें कि बाहर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम होना चाहिए। जिससे आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न होने पाए। इस बात का ध्यान दिया जाएगा कि जो वाहन चला रहा हो, उसकी ही जांच की जाए।

Hindi News/ Gorakhpur / नव वर्ष के जश्न में शराबियों पर नरम रहेगी गोरखपुर पुलिस, घर वालों को देगी सूचना

ट्रेंडिंग वीडियो