3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर में दरोगा की प्रताड़ना से आहत युवक ने किया सुसाइड, बहन बोली…पुलिस मांगती थी पैसा, जेल भेजने की देती थी धमकी

गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र के डीहघाट निवासी आकाश पुत्र ओमप्रकाश का शव फांसी के फंदे से झूलता मिला। आरोप है कि आकाश ने पुलिस के उत्पीड़न से आजिज आकर आत्महत्या कर ली।

2 min read
Google source verification
Up news, police, gorakhpur

फोटो सोर्स: पत्रिका, गोरखपुर में दरोगा से त्रस्त युवक ने लगाई फांसी

गोरखपुर में हुई एक घटना ने पुलिस को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। यहां झंगहा थाने के डीहघाट गांव में एक युवक ने सुसाइड कर लिया, मृतक की बहन ने इसका सीधा आरोपी चौकी प्रभारी पर लगाया है, उसने कहा कि चौकी प्रभारी बार बार भाई और घरवालों से पैसा मांगते थे, नहीं देने पर जेल भेजने की देते थे धमकी। उसने बताया कि रात में उसका भाई कमरे में अकेला सो रहा था। सुबह उसका शव घर में ही पंखे में लगे फंदे से लटका हुआ मिला है।सूचना पर पहुंची पुलिस युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी है।

SSP ने बरही चौकी प्रभारी को किया सस्पेंड

मृत युवक की बहन ने बताया कि एक दिन पहले ही मंगलवार को वह अधिकारियों से मिलकर इसकी लिखित शिकायत भी की थी। उनका आरोप था कि आकाश की पत्नी ने उसपर केस दर्ज कराया है।इसी मामले में बार-बार पुलिस उसको थाने बुलाकर पूछताछ के नाम पर प्रताड़ित कर रही है। SSP राजकरन नैय्यर ने बरही चौकी प्रभारी दीपक कुमार गुप्ता को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के साथ ही मामले की गहन जांच शुरू करा दी है।

जानिए पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक झंगहा इलाके के डीहघाट की रहने वाली आकाश की चाची ने अपनी लिखित शिकायत में बताया है कि उनके भतीजे आकाश की शादी खजुरी पांडे गांव की कविता नाम की युवती बीते साल हुई थी। कुछ महीने ही नहीं बीते की दिनों पति और पत्नी में विवाद होने लगा फिर पत्नी कविता ने आकाश और उसके परिवार के खिलाफ थाने में मारपीट, दहेज और धमकी जैसे आरोप लगाकर केस दर्ज करा दिया।

बहन बोली…पुलिस मांग रही थी पैसा

केस दर्ज होने के बाद अब पति,पत्नी के विवाद में पुलिस की भी एंट्री हो गई। परिवार का कहना है कि झंगहा थाने की बरही चौकी की पुलिस बार-बार आकाश और उसके घरवालों को चौकी बुलाकर धमकाती थी। इतना ही नहीं यहां के चौकी प्रभारी और अन्य पर पैसे मांगने का भी आरोप लगा है। पत्नी की धमकी और इधर पुलिस की धमकी से अजीज आकर देर रात कमरे में जाकर फांसी लगा ली।

दरवाजा टूटा, फंदे से लटक रहा था आकाश

बुधवार सुबह जब आकाश काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया तो घरवालों ने दरवाजा तोड़ा। अंदर का नजारा देखकर सब अवाक रह गए, आकाश फंदे से लटक रहा था यह देख परिजनों की चीत्कार से मातम पसर गया।आकाश की बहन रीता देवी ने बताया कि अगर पुलिस परेशान न करती, और भाभी उसे रोज धमकी न देती, तो आज हमारा भाई जिंदा होता।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग