
Ankur Dwivedi
Gorakhpur Suicide News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के खजुरगांवा गांव के रहने वाले रमेश द्विवेदी के बेटे अंकुर द्विवेदी 12 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को जहर खाकर आत्महत्या कर लिया। इस दौरान वो फेसबुक पर लाइव आया और अपनी बातें कहीं। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
फेसबुक पर लाइव आकर अंकुर ने कहा कि मम्मी-पापा मुझे माफ़ करना अब मैं आगे नहीं चल पाऊंगा। अंकुर के पास सुसाइड नोट भी था। उसे पढ़कर वो अपने दोस्त, रिश्तेदार और पटीदारों से माफी मांग रहा था। इस बीच लाइव वीडियो में वो सल्फास की पांच गोलियां निकलकर खा लिया। अंत में उसने पूरी डब्बी खा ली और कहा मैं अपनी स्वेच्छा से जहर खा रहा हूं, इसमे मेरे परिवार के किसी सदस्य का कोई दोष नहीं है। मेरी मौत के बाद उन्हें कतई ना परेशान किया जाए।
लाइव वीडियो में जुड़े लोगों ने कमेंट में और फोन करके उसे रोकने की कोशिश की। उसके घर पर सूचना दी। जब घर वाले मौके पर पहुंचे तो देखा कि अंकुर वहां अचेत पड़ा है। अंकुर के परिजन उसे एम्बुलेंस से शहर से एक निजी अस्पताल लेकर जहां देर शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
गांववालों के अनुसार अंकुर बहुत ही जुड़ी प्रवृति का था। छोटी-छोटी बातों से नाराज हो जाता था। घर पर किसी के डांटने की वजह से उसने ऐसा किया। वहीं पुलिस का कहना है कि किसी के माध्यम से सूचना मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है।
रमेश द्विवेदी गिट्टी-बालू की सप्लाई का काम करते हैं। नौ अप्रैल को उनके नए घर में गृह प्रवेश समारोह था। इसी दिन उनके बड़े बेटे अंकुर का जनेऊ संस्कार भी आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में रिश्तेदारों, पटीदारों और जान-पहचान वालों की अच्छी-खासी भीड़ जमा हुई थी। रमेश द्विवेदी के दो बेटे हैं, जिनमें अंकुर बड़ा था। रमेश ने भावुक होकर बताया, "कुछ ही दिन पहले बड़े धूमधाम से बेटे का जनेऊ संस्कार किया था, अचानक ये सब हो जाएगा, सोचा भी नहीं था।"
Updated on:
13 Apr 2025 04:38 pm
Published on:
13 Apr 2025 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
