गोरखपुर। मुख्यमंत्री के जिले में शोहदों की हरकत से तंग आकर एक दलित किशोरी ने आग लगाकर जान देने की कोशिश की है। घर से आते-जाते हर वक्त शोहदें परेशान करते, छेड़छाड़ की कोशिश करते। परिजन इसकी शिकायत पुलिस को भी कर चुके थे लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। बुधवार को तो हद हो गया, किशोरी जब अपनी छोटी बहन के साथ घर से निकली थी तो तीन की संख्या में शोहदे उसे पकड़ लिए और छेड़छाड़ करने लगे। शोर मचाने पर कुछ गांववाले उधर आए तो शोहदे उसे छोड़ फरार हुए। जब घर पहुंच किशोरी ने अपने परिजन से आपबीती बताई तो शिकायत लेकर पहुंची मां को देख शोहदे भड़क गए और मारपीट पर उतारू हो गए। इस घटना से आहत किशोरी ने मिट्टी तेल छिड़क जान देने की कोशिश की। किशोरी अब अस्पताल में जीवन-मौत के बीच में झूल रही है। डाॅक्टर इस दलित किशोरी की हालत को चिंताजनक बता रहे। पीड़िता करीब 70 प्रतिशत जल चुकी है। हालांकि, पुलिस की जानकारी में यह मामला आते ही केस दर्ज कर लिया गया है। लेकिन मुख्यमंत्री के जिले में शोहदों से आहत एक किशोरी के आत्मदाह का मामला एंटी-रोमियो दल की सक्रियता और औचित्य पर सवाल खड़े कर रहा।
मामला यह है कि बड़हलगंज क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी गांव के ही कुछ शोहदों से काफी परेशान थी। आए दिन शोहदे उसके साथ छेड़खानी करते थे। बुधवार को भी किशोरी अपनी बहन के संग खेत की ओर जा रही थी कि गांव के वह तीनों युवक उसके साथ बदफेली करने लगे। तीनों जबरिया किशोरी को झाड़ी की ओर खींच ले जाने लगे। पीड़ित किशोरी व उसकी बहन शोर मचाने लगे। बहनों के शोर मचाने पर तीनों युवक उनके साथ मारपीट करने लगे।
संयोग अच्छा था कि उसी वक्त गांव के कुछ लोग उधर आ गए। गांववालों को आता देख धमकी देते हुए वे लोग फरार हो गए। डरी-सहमी दोनों बहनें घर पहुंची। परिवारीजन से पूरी बात बताई। किशोरी की मां उलाहना देने आरोपियों के घर पहुंची। बताया जा रहा कि आरोपियों ने मां-बेटी को देख भड़क गए और मारपीट की।
इस घटना से आहत किशोरी जब घर पहुंची तो उसने शरीर पर केरोसिन तेल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। आग देख घरवाले दौड़े आए। किसी तरह आग बुझाया। गंभीर हालत में झुलसी किशोरी को अस्पताल पहुंचाया गया। डाॅक्टर के मुताबिक किशोरी का 70 प्रतिशत शरीर जल चुका है।
पीड़िता की मां के मुताबिक तीनों आरोपी उनकी बेटी को आए दिन छेड़ते रहते थे। कई बार पुलिस में भी शिकायत की गई लेकिन शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया जा सका।
उधर, पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर तीन युवकों राहुल, अमित और अर्जुन के खिलाफ छेड़खानी व मारपीट का केस दर्ज कर लिया है।