
मंगलवार को गोरखपुर में झूम कर बरस रहे बदरा, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान।
Weather Update: गोरखपुर के आसपास इलाकों में मंगलवार को पूरे दिन बारिश का मौसम बनता रहा लेकिन रात में ही संभव हो सका। बादल छाने से दिन का मौसम खुशनुमा रहा लेकिन शाम होते ही झमाझम बारिश से लोगों ने राहत महसूस की। देर रात तक रूक- रूककर बारिश होती रही। रात में कुछ देर के लिए बारिश रूकी, लेकिन फिर देर रात से सुबह तक झमाझम बारिश हुई।
वहीं, बुधवार की सुबह से शुरू हुई बारिश के तार फिलहाल नहीं टूट रहे हैं। महज एक रात की बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। शहर के रेती, नखास, इस्माइलपुर, घोषकंपनी, मिर्जापुर, तारामंडल, दाउदपुर, गोरखनाथ आमबाग, गोपलापुर, सूरजकुंड, रसूलपुर, हुमायुपुर समेत करीब 50 से अधिक मोहल्लों में बारिश का पानी भर गया।
यह भी पढ़ें: IMD का डबल अलर्ट, आसमान में छाएं काले- बादल, 25 जिलों में टूटकर होगी बारिश, बिजली गिरने की चेतावनी
नगर निगम पानी बाहर निकालने में जुटा
जलभराव की सूचना नगर निगम की टीम सुबह से जलभराव वाले इलाकों में पानी निकालने में जुटी हुई है। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया, बारिश को लेकर नगर निगम टीम को पूरी तरह अलर्ट मोड पर रखा गया है। जहां, भी जलभराव हुए हैं टीम वहां जल निकासी में लगी है। शहर में स्थिति पूरी तरह सामान्य है। जहां, भी बारिश का पानी लगा था, उसे निकाल दिया गया है।
2 दिनों तक होती रहेगी बारिश
दरअसल, पिछले दो दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों के लिए बुधवार की दिन राहत भरा रहा। बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहें और बारिश होती रही। दिनभर बादल छाने से दिन का तापमान 27°C पहुंच गया। जो सामान्य से 6°C कम हैं। मंगलवार की शाम से शुरू हुई बारिश बुधवार को भी होती रही। जिससे लोगों ने राहत महसूस की। मौसम विभाग ने अभी तीन-चार दिन ऐसे ही मौसम रहने का अनुमान जताया है।
Updated on:
09 Aug 2023 03:05 pm
Published on:
09 Aug 2023 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
