23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: पूर्वांचल में झूमकर बरसे बादल, 18 जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी

Weather Update: बीते कई दिनों से उमस और गर्मी झेल रहे लोगों को मंगलवार की रात से हो रही बारिश ने काफी राहत दी। तापमान गिरने से जहां लोगों ने सकून महसूस किया। वहीं, किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

2 min read
Google source verification
 Weather Update heavy rained in Purvanchal warning of lightning with in 18 districts

मंगलवार को गोरखपुर में झूम कर बरस रहे बदरा, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान।

Weather Update: गोरखपुर के आसपास इलाकों में मंगलवार को पूरे दिन बारिश का मौसम बनता रहा लेकिन रात में ही संभव हो सका। बादल छाने से दिन का मौसम खुशनुमा रहा लेकिन शाम होते ही झमाझम बारिश से लोगों ने राहत महसूस की। देर रात तक रूक- रूककर बारिश होती रही। रात में कुछ देर के लिए बारिश रूकी, लेकिन फिर देर रात से सुबह तक झमाझम बारिश हुई।

वहीं, बुधवार की सुबह से शुरू हुई बारिश के तार फिलहाल नहीं टूट रहे हैं। महज एक रात की बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। शहर के रेती, नखास, इस्माइलपुर, घोषकंपनी, मिर्जापुर, तारामंडल, दाउदपुर, गोरखनाथ आमबाग, गोपलापुर, सूरजकुंड, रसूलपुर, हुमायुपुर समेत करीब 50 से अधिक मोहल्लों में बारिश का पानी भर गया।

यह भी पढ़ें: IMD का डबल अलर्ट, आसमान में छाएं काले- बादल, 25 जिलों में टूटकर होगी बारिश, ब‍िजली ग‍िरने की चेतावनी
नगर निगम पानी बाहर निकालने में जुटा
जलभराव की सूचना नगर निगम की टीम सुबह से जलभराव वाले इलाकों में पानी निकालने में जुटी हुई है। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया, बारिश को लेकर नगर निगम टीम को पूरी तरह अलर्ट मोड पर रखा गया है। जहां, भी जलभराव हुए हैं टीम वहां जल निकासी में लगी है। शहर में स्थिति पूरी तरह सामान्य है। जहां, भी बारिश का पानी लगा था, उसे निकाल दिया गया है।

2 दिनों तक होती रहेगी बारिश
दरअसल, पिछले दो दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों के लिए बुधवार की दिन राहत भरा रहा। बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहें और बारिश होती रही। दिनभर बादल छाने से दिन का तापमान 27°C पहुंच गया। जो सामान्य से 6°C कम हैं। मंगलवार की शाम से शुरू हुई बारिश बुधवार को भी होती रही। जिससे लोगों ने राहत महसूस की। मौसम विभाग ने अभी तीन-चार दिन ऐसे ही मौसम रहने का अनुमान जताया है।

यह भी पढ़ें: बंगाल खाड़ी में नया विक्षोभ बनने से मानसून ने लिया यूटर्न, 25 जिलों में भीषण बारिश, 40 किमी की रफ्तार आएगा चक्रवात