scriptस्वतंत्रता दिवस पर पोस्टर वार, योगी आदित्यनाथ बने भगत सिंह, मायावती अखिलेश विलेन  | Yogi Adityanath as Chandrashekhar Azad in Independence Day poster war | Patrika News
गोरखपुर

स्वतंत्रता दिवस पर पोस्टर वार, योगी आदित्यनाथ बने भगत सिंह, मायावती अखिलेश विलेन 

योगी को भगत सिंह तो सीएम अखिलेश, राहुल गांधी, मायावती व केजरीवाल को बताया विलेन। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर जारी किया पोस्टर

गोरखपुरAug 15, 2016 / 08:50 am

वाराणसी उत्तर प्रदेश

Yogi Adityanath as Chandrashekhar Azad

Yogi Adityanath as Chandrashekhar Azad





यूपी चुनाव नजदीक आते ही राजनैतिक गहमागहमी जिस तेजी से बढ़ रही है, उससे नित नया राजनैतिक रंग देखने को मिल रहा है। गोरखपुर का भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा बार-बार विवादित पोस्टर जारी करके माहौल गरमा रहा है। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक और विवादित पोस्टर जारी किया गया है। इस बार योगी आदित्यनाथ को भगत सिंह के अवतार में दिखाया गया है। पोस्टर के बीच में भारत माता को जंजीरों में जकड़ा हुआ दिखाया गया है। जंजीरों का सिरा यूपी के सीएम अखिलेश यादव, राहुल गांधी, मायावती, डॉ. अयूब और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पकड़े हुए दिखा गया है। एक तरह से यह दिखाया गया है कि इन सब लोगों की गुलामी की जंजीरों में भारत माता जकड़ी हुई हैं, जिन्हें भगत सिंह के अवतार के रूप में योगी आदित्यनाथ ही आजाद कराएंगे।




yogi-adityanath-3-1471231058.jpg” border=”0″ title=”Yogi Adityanath” alt=”Yogi Adityanath” align=”left” margin-right=”10″>

























योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)




पोस्टर के माध्यम से बताया गया है कि योगी आदित्यनाथ ही गुलामी के इन प्रतीकों से मुक्ति दिला सकते हैं। पोस्टर पर यह लिखा है कि 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद ही यूपी गुलामी की जंजीरों से मुक्त होगा। पोस्टर की दूसरी तरफ योगी आदित्यनाथ को भगत सिंह के रूप में दर्शाया गया है। बताया गया है कि गुण्डाराज समाप्त होगा, मुसलमानों का मान व सम्मान सुरक्षित रहेगा और प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो