
पहले दिन 5.30 बजे तक 16 हजार बच्चों ने लगवाई कोवैक्सीन
गुना. सोमवार से जिले भर में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन शुरू हो गया। जिसे लेकर बच्चों व अभिभावकों में खासा उत्साह था जो टीकाकरण के दौरान भी नजर आया। आमतौर पर देरी से पहुंचने वाले बच्चे समय से पहले ही स्कूल पहुंच गए। सेंंटर पर बच्चों की खासी भीड़ देखी गई जिसमें एक लाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले बच्चों की थी जबकि दूसरी वैक्सीन लगवाने के लिए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दोपहर 3 बजे तक जिले में लगभग 8 हजार बच्चों को वैक्सीन लगाई जा चुकी थी। पहले दिन जहां शहरी केंद्रों पर बच्चों में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह नजर आया तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में काफी कम संख्या में बच्चे देखे गए।
यहां बता दें कि सोमवार सुबह 9.30 बजे से टीकाकरण शुरू हो गया था। जिले में सबसे पहला टीका निजी स्कूल में पढऩे वाली कक्षा 10 की छात्रा सुहानी ने लगवाया। जिन्होंने पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा लिया था। सुहानी अपने पिता के साथ जिला मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट विद्यालय में बनाए गए केंद्र पर पहुंची। यहां उन्हें 9.40 बजे कोवैक्सीन का पहला डोज लगाया गया। उन्होंने बताया कि वे टीका लगवाने को लेकर काफी ज्यादा उत्सुक थीं। जब पहली बार उनके माता-पिता ने वैक्सीन लगवाई थी तब से ही उनके मन में लगातार ख्याल आता रहता था कि बच्चों के लिए कब से वैक्सीने लगेगी। जैसे ही इसकी घोषणा हुई तो उन्होंने ऑन साइड रजिस्ट्रेशन के लिए भी इंतजार नहीं किया और उन्होंने ऑनलाइन बुकिंग कर ली। यही वजह रही कि वे सबसे पहले टीका लगवाने में भी कामयाब रहीं।
-
कलेक्टर ने पूछा आज क्या सब्जी खाई, उधर लग गई सुई
टीकाकरण केंद्र पर ऐसे कई बच्चे नजर आए जिन्हें पहली बार सुई से डर लग रहा था। जिसे लेकर वे अपने दोस्तों से भी चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान जब कलेक्टर फे्रंक नोबल एक्सीलेंस स्कूल में बनाए गए केंद्र पर निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्होंने बच्चों का डर भगाने नायाब तरीका अपनाया। उन्होंने एक बच्चे से पूछा कि बेटा आज तुमने रोटी के साथ कौनसी सब्जी खाई। वह जब जवाब देता तब तक तो उसे नर्स ने सुई लगा दी। जब बच्चे को पता चला कि उसे टीका लगा चुका है और उसे पता भी नहीं चला। यह सोचकर बहुत खुश हुआ।
-
सेल्फी को लेकर उत्साह लेकिन जगह नहीं थी व्यवस्था
किशोर व बालिकाओं को में वैक्सीनेशन के दौरान सेल्फी को लेकर खासा उत्साह था। लेकिन शहर सहित अंचल के कई स्कूलों में बनाए गए सेंटर्स पर सेल्फी प्वाइंट की व्यवस्था नहीं की गई थी। वहीं बच्चों की लंबी लाइन की वजह से भी वह सेल्फी नहीं ले पाए। लेकिन जिन केंद्रों पर व्यवस्था ठीक थी वहां जरूर बच्चों ने जमकर सेल्फी ली। चांचौड़ा के एक स्कूल में सेल्फी पॉइंट बनाया गया था। जहां छात्र-छात्राओं ने टीका लगवाने के बाद सेल्फी प्वाइंट पर फोटो लिए। इस केंद्र पर निरीक्षण करने पहुंची एसडीएम वंदना राजपूत ने आमजन से कहा कि वे अपने बच्चों को वैक्सीन जरूर लगवाएं।
-
शुरूआती 5 टीके निजी स्कूल की छात्राओं को लगे
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शुरूआती 5 टीके निजी स्कूल के विद्यार्थियों को लगे। जिन्होंने पहले से ही रजिस्ट्रेशन करा लिया था। इनमें सबसे पहला टीका कक्षा 10 की छात्रा सुहानी को लगाया गया। इसके बाद दूसरा टीका निधि पंत, तीसरा ऋषिता जैन ने लगवाया।
-
फैक्ट फाइल
वैक्सीनेशन के लिए जिले में 30 हजार से ज्यादा बच्चे चिन्हित
सभी को 20 जनवरी तक पहला डोज लगाने का लक्ष्य
कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को 15-18 वर्ष की आयु के दायरे में रखा गया है
जिले में कुल 128 सरकारी व 125 निजी स्कूल हैं
253 स्कूलों में कुल 51226 विद्यार्थी अध्ययनरत
प्रारंभिक चरण में 30 हजार विद्यार्थियों को टीका लगाने का लक्ष्य
13 हजार सरकारी स्कूल के एवं 17 हजार निजी स्कूलों के विद्यार्थी
-
स्कूल नहीं आने वाले बच्चों को भी लगेगा टीका
टीकाकरण अभियान के दौरान सरकारी और निजी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों के अलावा ऐसे बच्चों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी, जो स्कूल में नहीं पढ़ते। ऐसे बच्चों को ढ़ंढकर टीका लगाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने अलग से टीमें तैयार की हैं। जो नजदीकी स्कूल में बने सेंटर पर ले जाकर उनका वैक्सीनेशन कराएगी।
-
वैक्सीनेशन अपडेट
ब्लॉक संख्या
गुना 5674
आरोन 2175
बमोरी 2085
राघौगढ़ 2427
चांचौड़ा 3684
कुल : 16045
नोट : वैक्सीनेशन का यह डाटा 5.30 बजे तक का है।
-
कलेक्टर ने किया उत्कृष्ट विद्यालय सहित विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण
कोरोना महामारी से बचाव के लिए जिले में 15 से 18 वर्ष तक के किशोरवय बच्चों को सोमवार से कोविड वैक्सीन लगाने का महाभियान शुरू हुआ। जिले में 128 विद्यालयों में 20 हजार छात्र-छात्राओं के टीकाकरण लक्ष्य के साथ वैक्सीनेशन कार्य किया गया। टीकाकरण कार्य के निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय गुना सहित विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से चर्चा कर उन्हें टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने हाईस्कू्ल रामनगर, हायर सेकण्डरी स्कूल आवन तथा रुठियाई, हाईस्कूल दौराना सहित विभिन्न विद्यालयों में जाकर टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिपं सीईओ निलेश परीख, तहसीलदार राघौगढ़ मोहित जैन, सीईओ जनपद सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस मौके पर उत्कृष्ट विद्यालय में जनप्रतिनिधियों एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ प्रशासन द्वारा विधिवत टीकाकरण का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में विधायक गोपीलाल जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिकरवार, गुना कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए, जिला पंचायत सीईओ नीलेश पारिख, जिला शिक्षा अधिकारी सीएस सिसोदिया, सिविल सर्जन हर्षवर्धन जैन, बीएस कुशवाह, डॉ पी बुनकर, जिला टीकाकरण प्रभारी डॉ सुदर्शन कुशवाह सहित स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग के स्टाफ मौजूद रहे।
जानकारी देते हुए बताया कि शहर में 9 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें बॉयस हायरसेकंडरी स्कूल केंट, एक्सीलेंस स्कूल गुना, गल्र्स स्कूल केंट, गल्र्स स्कूल एमएलबी गुना, हायर सेकंडरी न.2, मॉडल गुना, कुशमोदा, एकलव्य विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय शामल हैं। यहां सभी पात्र बच्चों को ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन कर कोवेक्सिन टीके की पहली खुराक का टीकाकरण किया गया। जिले के अन्य कोई टीकाकरण केंद्र एवं प्राइवेट स्कूलों में इस आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण नहीं किया जा रहा है। पात्र बच्चे स्कूल केंद्र पर अपना आधार कार्ड या अन्य कोई आईडी दिखाकर टीकाकरण करा सकते है। श्री जैन ने बताया कि जिले में 51 हजार 226 से अधिक 15 से 18 वर्ष के बीच के पात्र बच्चों का टीकाकरण होना है। जिनको 20 जनवरी तक शत प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य प्रशासन को दिया गया है।
-
जीएन 040134 : सीएम की वीडियो कान्फे्रंस में मौजूद अधिकारी।
-
सीएम ने ली अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक
इधर एनआईसी कक्ष में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह सिकरवार, विधायक गोपीलाल जाटव, कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए., एडीएम विवेक रघुवंशी, जिपं सीईओ निलेश परीख, डॉ. सुदर्शन कुशवाह, शिक्षा विभाग से आसिफ खान, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग राजेन्द्र जाटव सिंह सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। इसलिए तीसरी लहर से बचने की पूरी तैयारी रखने की जरूरत है। एक्टिव केस 608 हो गए हैं। गत 21 नवम्बर को केवल 85 केस थे। ओमिक्रॉन के 11 केस आए हैं जो पूरे स्वस्थ हो गए हैं। कोरोना को पराजित करने के लिए हम सब मिलकर प्रयास करें। मुख्यमंत्री चौहान सोमवार को निवास से जिला, विकास खंड, वार्ड और पंचायत स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स को संबोधित कर रहे थे। चौहान ने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन, इटली, फ्रांस, साउथ अफ्रीका में बहुत अधिक केस आए हैं। इनकी स्थिति को ध्यान में रखकर प्रदेश में तीसरी लहर से बचने की तैयारी पूरी कर ली जाए।
Published on:
04 Jan 2022 12:08 am
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
