27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

18 दिन से घिसट-घिसटकर सड़क पर चल रहे ये लोग, अब मुंडवा दिया सिर, कटवा दी चोटियां

18 दिन से घिसट-घिसटकर चलते हुए अपनी मांगों से सरकार को अवगत कराने का प्रयास कर रहे हैं, इतना सबकुछ होने के बाद भी जब उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला तो दिव्यांग पुरुषाों ने अपने सिर मुंडवा दिए, वहीं महिला दिव्यांगों ने अपनी चोटियां कटवा दी हैं।

2 min read
Google source verification
18 दिन से घिसट-घिसटकर सड़क पर चल रहे ये लोग, अब मुंडवा दिया सिर, कटवा दी चोटियां

18 दिन से घिसट-घिसटकर सड़क पर चल रहे ये लोग, अब मुंडवा दिया सिर, कटवा दी चोटियां

गुना. किसी का पैर नहीं है, तो किसी का हाथ नहीं है, कोई मुंह से बोल नहीं पाता है, तो कोई सुन नहीं पाता है, कोई चल नहीं पाता है, तो कोई लिख नहीं पाता है, हर कोई किसी न किसी समस्या से परेशान है, इसके बावजूद दिव्यांग 18 दिन से घिसट-घिसटकर चलते हुए अपनी मांगों से सरकार को अवगत कराने का प्रयास कर रहे हैं, इतना सबकुछ होने के बाद भी जब उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला तो दिव्यांग पुरुषाों ने अपने सिर मुंडवा दिए, वहीं महिला दिव्यांगों ने अपनी चोटियां कटवा दी हैं। ये देखकर लोगों तक की आंखों में आंसू आने लगे हैं।

राघौगढ़ से शुरू हुई दिव्यांग स्वाभिमान यात्रा में लगातार 18 दिनों से पदयात्रा कर रहे दिव्यांगजनों ने शुक्रवार को प्रदेश सरकार की कथित दमनकारी नीतियों के खिलाफ सामूहिक रूप से मुंडन कराया। वहीं महिलाओं ने चोटी कटवाकर तीखा विरोध दर्ज कराया। इधर, दिव्यांग स्वाभिमान पदयात्रा शहर में निरंतर आगे बढ़ रही है। आमजन को परेशानी ना हो इसलिए दिव्यांगों ने स्वाभिमान यात्रा का रूट मैप बदला है। यह यात्रा सुबह 10 बजे जज्जी बस स्टैंड से शुरू हुई जो सदर बाजार होते हुए शाम करीब 4 बजे हनुमान चौराहा पहुंची। यहां मध्यप्रदेश सरकार की दिव्यांगों के प्रति कथित दमनकारी नीतियों के विरुद्ध सामूहिक मुंडन कराया।


गौरतलब है कि जिले में 18 दिनों से दिव्यांगजन घिसटकर 35 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं। दिव्यांग स्वाभिमान पदयात्रा को शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय तक पहुंचना था। दिव्यांग जनों का कहना है कि वे प्रशासन एवं आमजन की सुविधा का पूरा ध्यान रखेंगे। दिव्यांगों की यात्रा से यातायात प्रभावित न हो इसलिए आज दिव्यांगों ने अपनी यात्रा को शहर के जयस्तम्भ चौराहे से प्रारंभ किया। जो सदर बाजार से होते हुए हाट रोड की ओर निकले। यात्रा को हनुमान चौराहे से सर्किट हाउस अपने पड़ाव तक पहुंचाया। वहीं हनुमान चौराहे पर दिव्यांग जनों ने मध्य प्रदेश सरकार की दिव्यांगों के प्रति दमनकारी नीतियों के विरोध में सामूहिक मुंडन भी करवाया।

भोपाल में भी आंदोलन करने की योजना तैयार
दिव्यांग जनों ने कहा कि मप्र सरकार दिव्यांग जनों की उपेक्षा कर रही है। दिव्यांगों पर आंशिक रूप से ङ्क्षहसा कर रही है। मप्र सरकार दिव्यांगों के विकास पर ध्यान नहीं दे रही है इसके लिए दिव्यांग जनों ने भोपाल में आंदोलन करने की भी योजना बना ली है।

यह भी पढ़ेः लाड़ली बहना के लिए आय और मूल निवासी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं, केवल 4 बातों का रखें ध्यान

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के दिव्यांग 31 मार्च को विधानसभा का घेराव कर सकते हैं। दिव्यांग जनों ने उन सभी समाजसेवियों का भी आभार व्यक्त किया। जिन्होंने दिव्यांग स्वाभिमान पर यात्रा में सम्मिलित दिव्यांग जनों के लिए 18 दिनों तक चाय, नाश्ता, पानी एवं भोजन की व्यवस्था की।