
गुना. एमए का एग्जाम देने गई एक लड़की बुर्का पहनकर गायब हो गई, हैरानी की बात तो यह है कि इस लड़की की शादी इसी माह 20 मई को होने वाली है, जिसकी तैयारियां भी लगभग पूर्ण हो चुकी है, ऐसे में लड़की के परिजन काफी परेशान हैं। लेकिन लड़की का कहीं पता नहीं चल रहा है। सबसे बड़ी समस्या तो यह है कि इस लड़की की शादी ही पांच दिन बाद होने वाली है, ऐसे में लड़के वालों को भी क्या जवाब दें, ये टेंशन घरवालों को लगातार परेशान कर रहा है।
जिला मुख्यालय स्थित पीजी कॉलेज में एमए का पेपर देने आई छात्रा बुर्का पहनकर भाग गई। जबकि उसकी शादी 20 मई को होने वाली थी। उसके चाचा पेपर देने उसे कॉलेज छोड़कर शादी के कार्ड बांटने शाढ़ौरा चले गए। वे जब उसे लेने वापस आए तो वह कॉलेज में नहीं मिली। सब जगह तलाशी के बाद पता चला कि मेमेरी बहन को एक मैसेज आया था। जिसमें लिखा था कि वह भाग गई है। जिसके बाद चाचा ने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। कैंट थाना पुलिस सक्रिय हुई और तत्काल इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। जिसमें कॉलेज से लेकर हनुमान चौराहा पर युवती बुर्के में जाती और ऑटो में बैठी नजर आ रही है। यही नहीं उसके साथ एक और युवती बुर्के में नजर आ रही है। जिसके अनुमान लगाया गया है कि वही उसे लेकर गई है।
खास बात सामने आई है कि लड़की ने कॉलेज से भागते समय अपनी मेमेरी बहन को मैसेज कर भागने के संबंध में जानकारी दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की है। धरनावदा क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय युवती अपने चाचा के साथ पीजी कॉलेज में परीक्षा देने आई थी। चाचा ने उसे सुबह 11 बजे कॉलेज छोड़ा। उसके बाद छात्रा कॉलेज में अंदर चली गई। उधर चाचा अपनी इसी भतीजी की शादी (20 मई) के कार्ड बांटने निकल गए। जब वे 2 बजे कॉलेज पहुंचे तो वहां उनकी भतीजी नहीं मिली। चाचा को पता चला कि युवती ने अपनी ममेरी बहन को मैसेज किया कि वह घर छोड़कर जा रही है।
बहन को मैसेज- जा रही हूंरिपोर्ट दर्ज होने के बाद कॉलेज सहित आने वाले मार्ग के सीसीटीवी कैमरे देखे तो उसमें युवती दोपहर 12.48 बजे बुर्का पहनकर कॉलेज से जाती हुई दिखी। कॉलेज में एक लड़की बुर्का में आई, उसने युवती को एक बुर्का दिया। युवती ने बुर्का पहना और दोनों एक साथ निकल गईं। कॉलेज से निकलकर वह हनुमान चौराहे पर आईं। यहां से ऑटो बदला और कैंट रोड तरफ दूसरे ऑटो से निकल गईं। युवती के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि आगामी 20 मई को युवती की शादी होनी है। घर में शादी की तैयारियां चल रही हैं। कार्ड छप चुके थे। परिवार के लोग कार्ड बांटना भी शुरू कर चुके थे।
सगाई से पहले 6 बच्चों के बाप के साथ भागी दुल्हन
प्रदेश में शादी और सगाई से पहले लडक़ी के भागने का ये मामला पहला नहीं है, इससे पहले भी कई लड़कियां भाग चुकी है, मध्यप्रदेश के रीवा जिले में भी एक मामला फरवरी 2023 में आया था, तब एक लडक़ी अपनी ही सगाई से एक दिन पहले अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी, लडक़ी ड्राय क्लीन की दुकान पर कपड़े लेने के बहाने निकली और फिर वहीं से भाग गई थी, इस मामले में परिजनों ने आरोप लगाया था कि वह 6 बच्चों के बाप के साथ भागी है।
Published on:
15 May 2023 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
