
Guna news
गुना/म्याना। म्याना
स्थित साक्षी इंजीनियरिंग कालेज में बुधवार को बीई के एक छात्र की मौत हो गई। पुलिस
ने मृतक छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया। घटना की वजह
दुर्घटना मानी जा रही है, जिसकी रिकार्डिग सीसीटीवी के जरिए होने की बात पुलिस कह
रही है। पुलिस के अनुसार म्याना स्थित साक्षी इंजीनियरिंग कालेज परिसर में बीती शाम
7.40 बजे बीई प्रथम सेमेस्टर में पढ़ने वाले कुछ छात्र घूम रहे थे। इसी दौरान
उत्तरप्रदेश के उरई शांतिनगर निवासी दिलीप पुत्र नारायणदास पटेल परिसर में ही एक
हाल में पानी भरने की बात कहकर चला गया।
बताया जाता है कि छात्र जब यहां से
बाहर निकल रहा था तो वह दौड़ता हुआ आया। इस दौरान सामने लगा कांच का स्लाइडर गेट
आधा खुला हुआ था। इसके चलते छात्र का संतुलन बिगड़ गया और वह खाली दरवाजे के स्थान
पर स्लाइडर गेट में भिड़ गया। घटना के दौरान कांच के टुकड़े दिलीप पटेल के पेट में
घुस गए और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी छात्रों को जब इस घटना की जानकारी लगी
तो उन्होंने तुरंत प्रबंधन को बताया।
इसके बाद दिलीप को उपचार के लिए
म्याना में ही साक्षी मेडीकल कालेज लाया गया। छात्र की गंभीर हालत को देखते हुए
चिकित्सकों ने उसे वेंटीलेटर पर रखकर और कांच निकालने के लिए उसके आपरेशन की
तैयारियां की जाने लगी। कालेज प्रबंधन और पुलिस का कहना है कि इसी दौरान छात्र
दिलीप ने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना तुरंत मृतक छात्र के परिजनों को दी गई और बुधवार
को शव का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया
है।
परिजनों ने देखा घटनास्थल
म्याना थाना प्रभारी प्रवीण सिंह चौहान ने
बताया कि दिलीप पटेल के परिजन रात में ही गुना आ गए थे। जिन्होंने सुबह पुलिस से
घटना स्थल देखने की बात कही थी। इसके चलते पुलिस टीम उन्हें कालेज परिसर के उसी भाग
में ले गई, जहां छात्र दिलीप के साथ यह हादसा हुआ था। पुलिस ने उन्हें संबंधित
स्लाइडर गेट और सीसीटीवी फुटेज भी दिखाए।
इकलौता लड़का था दिलीप
जिला
अस्पताल में जब दिलीप का पोस्टमार्टम किया जा रहा था तो उसकी मां का रो-रोकर बुरा
हाल हो रहा था। घटना की मार्मिकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिलीप
अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। पेशे से किसान दिलीप के पिता नारायणदास पटेल भी
घटना से बुरी तरह सदमे में आ गए। किसी तरह उन्हें संभाला गया।
हादसे का
सीसीटीवी वीडियो मिल गया है। इसमें छात्र सामने से दौड़कर आया और सामने स्लाइड वाले
दरवाजे से टकरा गया। इसके बाद उसे अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम
तोड़ दिया। -प्रवीण सिंह चौहान, थाना प्रभारी म्याना
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
