24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो दशकों तक आतंक का पर्याय रहे कश्मीरा जाट का मकान पलभर में जमींदोज

एनएसए की सजा काट चुका कश्मीरा, 40 से ज्यादा मामले हैं दर्ज रेत के आरोपी को दी थी पनाह

2 min read
Google source verification
दो दशकों तक आतंक का पर्याय रहे कश्मीरा जाट का मकान पलभर में जमींदोज

दो दशकों तक आतंक का पर्याय रहे कश्मीरा जाट का मकान पलभर में जमींदोज

गुना। दो दशकों तक आतंक का पर्याय रहा कश्मीरा जाट पर कानूनी शिकंजा बुरी तरह कसता जा रहा है। एक समय कश्मीरा का खौफ कैंट, म्याना, गुना एवं शाढ़ौरा सहित आसपास के क्षेत्र में बहुत ज्यादा था। ऐसे खूंखार अपराधी और गंभीर अपराधों में लिप्त एवं एनएसए की सजा काट चुके कश्मीरा जाट के मकान एवं जमीन को प्रशासन ने शनिवार को पलभर में जमींदोंज कर दिया। फिलहाल कश्मीरा जाट वर्तमान में बलात्कार के मामले में आरोपी है।
पुलिस के अनुसार शनिवार को कश्मीरा जाट के अवैध मकान को जमींदोज करने के साथ ही उसके कब्जे से 20 बीघा शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है। कश्मीरा के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में लगभग 40 प्रकरण दर्ज होना पाए गए हैं।
रेत के आरोपी को दी थी पनाह
हाल ही में 30 मार्च 2022 को महिला थाना गुना में आरोपी रवि जाट निवासी ग्राम रिछैरा के खिलाफ दर्ज अपराध क्रमांक 10/22 धारा 376(2)(एन), 506, 323, 294 एवं मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के मामले में आरोपी रवि जाट को कश्मीरा जाट द्वारा अपने घर में पनाह देकर प्रकरण में आरोपी को सहयोग देने के लिए कश्मीरा जाट को उक्त प्रकरण में आरोपी बनाया जाकर प्रकरण में धारा 212,342 भादवि इजाफा की गई हैं।
-
80 लाख कीमत की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई
पुलिस द्वारा उक्त मामले में तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी कश्मीरा जाट निवासी ग्राम रिछैरा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड को दृष्टिगत रखते हुए एसपी राजीव कुमार मिश्रा एवं कलेक्टर फ्रेंक नोवल ए के निर्देशानुसार शनिवार जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए कुख्यात आरोपी कश्मीरा जाट का ग्राम रिछैरा में अतिक्रमण कर बनाए गए अवैध मकान कीमती करीबन 10 लाख रुपए को जमींदोज कर दिया गया है। साथ ही आरोपी द्वारा अतिक्रमण की गई 20 बीघा शासकीय जमीन कीमती करीबन 80 लाख रुपये को भी अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।