25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगे निकलने की होड़ में भिड़े ऑटो, एक छात्र की मौत, चार घायल

आगे निकलने की होड़ में भिड़े ऑटो, एक छात्र की मौत, चार घायल

1 minute read
Google source verification

गुना

image

Deepesh Tiwari

Aug 06, 2018

accident

आगे निकलने की होड़ में भिड़े ऑटो, एक छात्र की मौत, चार घायल

गुना/राघौगढ़@जावेद खान की रिपोर्ट...
थानांतर्गत रामनगर रोड पर ओवर टेक करने के प्रयास में दो ऑटो आपस में भिड़ गए। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई और एक छात्रा सहित चार लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक महिला को जिला अस्पताल रैफर किया गया है।

कस्बे से करीब 3 किलोमीटर दूर सुबह करीब 7 बजे रामनगर से आ रहे दो ऑटो एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगा रहे थे। तभी अचानक दोनों आपस में टकरा गए और सड़क से नीचे जा गिरे। घटना की सूचना लगते ही डायल 100 मौके पर पहुंची और घायलों को साडा स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल गोलू (१९) पुत्र अजबसिंह कुशवाह एवं शीलाबाई पत्नि दशरथ सैनी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रैफर किया गया।

रास्ते में गोलू कुशवाह ने सिर में चोट आने के कारण दम तोड़ दिया। इनके अलावा हादसे में शीला का पुत्र गोलू सैनी भी घायल है। वह अपनी मां के साथ राघौगढ़ सब्जी लेने आ रहा था। इसके अलावा छात्रा निधि कुशवाह (१५) एवं टैक्सी चालक भगवतसिंह पुत्र मिश्रीलाल कुशवाह भी घायल हैं। थाना प्रभारी डीपीएस चौहान ने बताया कि निधि व मृतक गोलू एक ही टैक्सी में थे। पुलिस ने दोनों ऑटो चालकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर ऑटो जप्त कर लिए हैं।

नियमों की नहीं परवाह
वाहन चालक सड़कों पर यातायात नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। इसी का खामियाजा दुर्घटना के रूप में भुगतना पड़ता है। तेज गति से संगीत सुनते हुए वाहन चला रहे हैं। स्कूली बच्चों को भी ऑटों व अन्य वाहनों में क्षमता से अधिक भरा जा रहा है। जिससे हमेशा दुर्घअना का डर बना रहता है। वाहन चालकों को यह समझना होगा कि नियम उन्हें बांधने के लिए नहीं, बल्कि उनकी सुरक्षा के लिए हैं और इनका पालना करना चाहिए।