24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में 4.5 करोड़ की लागत से जल्द बनेगा आधुनिक ऑडिटोरियम

एक साथ 600 लोगों के बैठने की होगी क्षमता जल्द ही बजरंगगढ़ रोड पर ऑडिटोरियम का निर्माण शुरू होगा

2 min read
Google source verification
शहर में 4.5 करोड़ की लागत से जल्द बनेगा आधुनिक ऑडिटोरियम

शहर में 4.5 करोड़ की लागत से जल्द बनेगा आधुनिक ऑडिटोरियम

गुना. शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही बजरंगगढ़ रोड पर 600 सीटर में ऑडिटोरियम का निर्माण शुरू होगा, इसके लिए आवश्यक प्रशासकीय कार्यवाही नगर पालिका ने पूरी कर ली है।

नया ऑडिटोरियम न सिर्फ क्षमता की दृष्टि से भव्य होगा, बल्कि कई आधुनिक सुविधाएं यहां उपलब्ध होगी। इसके निर्माण पर करीब साढ़े 4 करोड़ खर्च होंगे। यह अच्छी पहली तत्कालीन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने अपने कार्यकाल के दौरान की थी, जिसे आगे बढ़ाने का काम नई नगर परिषद् कर रही है। ऑडिटोरियम में सरकारी के अलावा निजी कार्यक्रम भी हो सकेंगे। बता दें कि शहर में मानस भवन के अलावा कोई भी ऐसा स्थान नहीं है, जहां भव्य कार्यक्रम हो सकें और दर्शकों के बैठने की क्षमता अधिक हो। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर आधुनिक और पर्याप्त सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में लंबे समय से सर्वसुविधायुक्त और आधुनिक सुविधाओं से लबरेज भव्य ऑडिटोरियम की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, लेकिन प्रशासनिक और राजनीतिक अड़चनों की वजह से यह काम आगे नहीं बढ़ पा रहा था। जैसे ही नगर पालिका में नई परिषद् बैठने के बाद स्थाई सीएमओ मिले, वैसे ही लंबित काम को आगे बढ़ाने का काम शुरू हो गया है। इसी क्रम में साढ़े 4 करोड़ की लागत से बनने वाले आधुनिक ऑडिटोरियम के निर्माण के लिए नगर पालिका द्वारा डीपीआर बनाकर भोपाल भेज दी गई है। यहां से मंजूरी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।

जगह के चयन में लगा समयशहर के अंदर कोई भी नए निर्माण करने से पहले सबसे बड़ी अड़चन पार्किंग की आती है। यही वजह है कि ऑडिटोरियम निर्माण को लेकर प्रक्रिया शुरू हुई तो सही जगह का चुनाव बड़ी समस्या बन गया। नगर पालिका कार्यालय परिसर में बने टाउन हॉल में भी यही परेशानी आई थी। इसके कारण उसे तोड़ना पड़ा और उसके बाद वहां नया निर्माण अब तक नहीं हो सका है, जबकि शहर के प्रबुद्धवर्ग नए टाउन हॉल निर्माण की मांग भी उठा चुके हैं। इसी तरह ऑडिटोरियम निर्माण को लेकर सही जगह का चुनाव करने की बारी आई तो शहर में कई स्थान बताए गए, लेकिन आखिर में बजरंगगढ़ रोड पर निजी हॉस्पिटल के पास वाली जगह का चुनाव इसके लिए किया गया है।
सरकारी और निजी दोनों कार्यक्रम हो सकेंगे

शहर में भव्य एवं आधुनिक सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम का निर्माण जल्द शुरू होगा। इसके लिए जगह का चयन बजरंगगढ़ रोड पर किया गया है। निर्माण की लागत करीब साढ़े 4 करोड़ है। डीपीआर भी भेजी जा चुकी है। ऑडिटोरियम की आवश्यकता शहर को लंबे समय से थी। यहां सरकारी व निजी कार्यक्रम भी हो सकेंगे।

विनोद शुक्ला, सीएमओ