24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Navratri 2022 : Ramleela हनुमान ने उजाड़ी अशोक वाटिका, लंका को जलाकर किया खाक

रावण के कहने से राक्षस हनुमान की पूंछ में आग लगा देते हैं। इसके बाद हनुमान रावण की सारी लंका जलाते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
hanuman1.jpg

गुना। सार्वजनिक रामलीला एवं दशहरा पर्व समिति पुरानी गल्ला मंडी के तत्वावधान में चल रही रामलीला में बीती रात हनुमान जी सौ योजन का समुद्र पार कर लंका पहुंचे। उन्होंने माता सीता से भेंट कर कुशल समाचार राम को सुनाया। मेघनाद, अक्षय कुमार और रावण हनुमान संवाद में रावण के कहने से राक्षस हनुमान की पूंछ में आग लगा देते हैं। इसके बाद हनुमान जी रावण की सारी लंका जला कर आते हैं और सीता जी के कुशल समाचार राम को सुनाते हैं। वीर रस से भरा रावण हनुमान संवाद को देख दर्शक भाव विभोर होकर जय जय श्री राम के नारे लगाते रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में दर्शक रामलीला देखने आए। समिति संयोजक गोविंद सोनी ने अपील की दशहरा पर गोपालपुरा कैंट दशहरा मैदान में रंग बिरंगी आतिशबाजी के साथ 51 फीट रावण के पुतले का दहन किया जाएगा।

उधर शास्त्री पार्क गुना में चल रही रामलीला में विगत रात्रि को रामलीला में राम हनुमान मिलन, सुग्रीव मित्रता तथा बाली बध की लीला का मंचन किया गया। मुख्य अतिथि गोविन्द दास राठी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा, कमरलाल परसोलिया पूर्व मंत्री भाजपा, कपिल विजयवर्गीय, अभषेक विजयवर्गीय, कविन्द्र चौहान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा एवं समिति के पदाधिकारियों ने भगवान की पूजा अर्चना आरती की। इसके बाद राम मित्रता एवं बाली बध की लीला प्रारंभ की गई। माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत पदाधिकारियों ने किया।