26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sahu Samaj : मैदान में उतरा साहू समाज, सीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

गुना निवासी साहू समाज की छात्रा व उसके परिवार के ऊपर प्रकरण दर्ज हुआ है। उसकी निष्पक्ष जांच करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम आरोन एसडीएम को एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें मांग की गई गुना निवासी साहू समाज की छात्रा को असामाजिक तत्व द्वारा आए दिन छेड़छाड़ की जाती थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Sahu Samaj landed in the field, memorandum submitted to SDM in the nam

मैदान में उतरा साहू समाज, सीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

आरोन. राष्ट्रीय तैलिक साहू समाज के बैनर तले आरोन साहू समाज द्वारा जेल में बंद समाज की बेटी के सम्मान और न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर उतरी। गुना निवासी साहू समाज की छात्रा व उसके परिवार के ऊपर प्रकरण दर्ज हुआ है। उसकी निष्पक्ष जांच करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम आरोन एसडीएम को एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें मांग की गई गुना निवासी साहू समाज की छात्रा को असामाजिक तत्व द्वारा आए दिन छेड़छाड़ की जाती थी। जिसकी शिकायत परियादी छात्रा द्वारा पुलिस प्रशासन गुना को भी की गई थी। पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिससे आरोपी के हौंसले बुलंद होते गए और परेशान होकर छात्रा ने अपनी आत्मरक्षा की। जिसके चलते आरोपी द्वारा अपने प्रभाव से उल्टा परियादी छात्रा एवं उनके परिवार पर कथित रूप से झूठा प्रकरण कायम करा दिया। जिसके चलते पुलिस प्रशासन गुना द्वारा बिना जांच किए एफआईआर दर्ज कर ली गई। फरियादी छात्रा एवं उसके परिवार को ही पकड़ कर जेल में डाल दिया गया। छात्रा द्वारा आरोपी के विरुद्ध जो रिपोर्ट की गई थी, उस पर आज तक कोई कार्यवाही नही की गई है। जिससे तैलिक साहू समाज में व्यापक रोष व्याप्त है। यही रोष आज सड़कों पर उतरा और समाज के सभी लोग ज्ञापन देने तहसील मैदान पहुंचे। ज्ञापन देने के पूर्व आरोन तैलिक साहू समाज आरोन के सदस्य दास हनुमान मंदिर मैदान में एकत्रित हुए। इसके बाद सभी समाजजन हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए तहसील मैदान पहुंचे। यहां पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम ब्रजेश शर्मा को सौंपा। इस मौके पर तैलिक साहू समाज के अध्यक्ष जमनालाल साहू सहित समाज जन शामिल रहे।