गुना के फतेहगढ़ के विष्णुपुर गांव में कुछ दबंगों ने एक महिला से मारपीट की। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। पुलिस और प्रशासन की टीम ने आरोपियों की दुकानें तोड़ दी। पुलिस टीम जब लौट रही थी तो उनपर एक गुट ने हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें : एमपी में प्रसिद्ध कथावाचक का देहांत, भजन गाते हुए गिर पड़े, सामने नाचते रहे भक्त लोगों की भीड़ ने पुलिस टीम पर पत्थर मारे। शराब की खाली बोतलें भी मारीं। पुलिस के साथ लाई गई जेसीबी तोड़ दी। पुलिस टीम पर फेंका गया एक पत्थर एसडीओपी विवेक अष्ठाना को जा लगा। पत्थर लगने से एसडीओपी विवेक अष्ठाना बुरी तरह घायल हो गए।
पत्थर और शराब की बोतलें फेंकने से पुलिस टीम कुछ देर तो शांत रहीं लेकिन आखिरकार सख्ती का प्रयोग करना पड़ा। पथराव में एसडीओपी के घायल हो जाने के बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को तितर-बितर किया।
यह भी पढ़ें : एमपी में जमीन के सबसे बड़े फर्जीवाड़े में घिरे पटवारी, सख्त हुई सरकार क्या है मामलागुना के फतेहगढ़ के विष्णुपुर गांव में दीपचंद लोधी का फरीद खान, राजू और रफीक से सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद हो गया। सोमवार को दोनों गुटों में विवाद इतना बढ़ा कि फरीद, राजू और रफीक ने दीपचंद लोधी को पीट दिया। दीपचंद की पत्नी रामवती लोधी ने अपने पति को बचाने की कोशिश की तो उसे भी पीटा है। इसका वीडियो वायरल हो गया जिसमें एक आरोपी महिला को जमीन पर पटककर उसके पेट पर बैठकर उसे घूंसे मार रहा है।
इस मामले में पुलिस और प्रशासन की टीम महिला से मारपीट करनेवाले आरोपियों की दुकान ढहाने गई थी। लौटते वक्त उसपर हमला कर दिया गया।