6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 जिले के युवाओं ने संसद महोत्सव पर दिया भाषण, 10 युवा राज्य स्तर के लिए चुने गए

राष्ट्रीय स्तर पर जो भी युवा चुना जाएगा, वह प्रधानमंत्री के सामने देगा भाषण

2 min read
Google source verification
5 जिले के युवाओं ने संसद महोत्सव पर दिया भाषण, 10 युवा राज्य स्तर के लिए चुने गए

5 जिले के युवाओं ने संसद महोत्सव पर दिया भाषण, 10 युवा राज्य स्तर के लिए चुने गए

गुना। युवा संसद महोत्सव पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें गुना सहित 5 जिलों ने सहभागिता की। नेहरू युवा केंद्र गुना द्वारा आयोजित जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव भाषण प्रतियोगिता में रतलाम, अशोकनगर, नरसिंहपुर, शिवपुरी सहित पांच जिले के प्रतिभागी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। इसमें विषय भारत को वैश्विक नेता बनना एवं आत्मनिर्भर से विकसित भारत तक दोनों विषय पर अपने-अपने विचार रखे गए, जिसमें निर्णायक के रूप में डॉ. आभा दहीभाते रिटायर्ड प्रोफेसर शासकीय पीजी कॉलेज, डॉ. पूनम पारीक शासकीय कन्या कस्तूरबा महाविद्यालय, विजयकांत राठौर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी एवं खेल एवं युवक कल्याण विभाग से दुर्गेश सक्सेना तथा संदीप मेहरा निर्णायक कमेटी के रूप में रहे, जिन्होंने प्रत्येक जिले से श्रेष्ठ दो- दो प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए किया है, जिसमें आगामी समय में राज्य स्तर प्रतियोगिता में प्रत्येक जिले से प्रथम विजेता प्रतिभागी को बोलने का मौका मिलेगा।

गुना से विकास और रितुराज चुने गए

जिला स्तर पर गुना से प्रथम प्रतिभागी विकास अहिरवार, द्वितीय रितुराज लोधी, शिवपुरी जिले से प्रथम विजेता अनसिता जैन, द्वितीय स्नेहा भार्गव, नरसिंहपुर से प्रथम देवान्श पचोरी, द्वितीय आदित्य कोरव, अशोकनगर से प्रथम कौशिकी दुबे, द्वितीय राघव केवट, रतलाम से प्रथम हार्दिक अग्रवाल, द्वितीय रागीनी यादव रहीं। बता दें राज्य स्तर पर भी यह कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से रहेगा एवं राज्य से प्रथम, द्वितीय विजेता प्रतिभागी को राष्ट्रीय स्तर दिल्ली के लिए संसद में भेजा जाएगा, जहां प्रत्येक राज्य के प्रथम विजेता प्रतिभागी को बोलने का अवसर प्राप्त होगा।

राष्ट्रीय स्तर पर चुने जाने पर मिलेगा पुरुस्कार

राष्ट्रीय स्तर चुने जाने पर प्रथम विजेता प्रतिभागी को 2 लाख, द्वितीय विजेता प्रतिभागी को डेढ़ लाख रुपए एवं तृतीय विजेता प्रतिभागी को एक लाख तथा सांत्वना वाले दो प्रतिभागियों को 50-50 हजार रुपए एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे।