29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुरदासपुर में बाईपास पर भयानक हादसा, महिला की मौत, 18 जख्मी, देखें तस्वीरें

जम्मू Jammu से चलकर अमृतसर Amritsar की तरफ जा रही यमुना एक्सप्रेस Yamuna express ट्रेवल बस गुरदासपुर Gurdaspur में धारीवाल के खुंडा बाईपास पर अनियंत्रित होकर पलट (Accident) गई।

2 min read
Google source verification
Bus accidnet

Bus accidnet

गुरदासपुर (पंजाब)। जम्मू Jammu से चलकर अमृतसर Amritsar की तरफ जा रही यमुना एक्सप्रेस Yamuna express ट्रेवल बस गुरदासपुर Gurdaspur में धारीवाल के खुंडा बाईपास पर अनियंत्रित होकर पलट (Accident) गई। हादसे के दौरान बस की स्पीड 100 से अधिक बताई जा रही है। हादसा इतना दर्दनाक था कि 18 लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जबकि एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। गुरदासपुर के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए लाए गए 18 लोगों में से 9 को अमृतसर के लिए रेफर कर दिया गया है। जम्मू निवासी महिला लक्ष्मी की तो एक बाजू अलग हो गई। बाईपास पर बस के पलटने के बाद सड़क खून से लथपथ हो गई। चारों तरफ सीखे ही चीखें सुनाई दे रही थी। घटना की सूचना मिलते ही थाना धारीवाल की पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को गुरदासपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

बस में थीं 150 सवारियां

जानकारी के मुताबिक जम्मू से चलकर अमृतसर की तरफ जा रही यमुना एक्सप्रेस ट्रेवस बस में डेढ़ सौ सवारियों बैठी हुई थी। बस सुबह 8:15 बजे गुरदासपुर के बस स्टैंड से निकली। बबरी बाईपास के पास जाकर बस चालक ने स्पीड बढ़ा दी। बस जब धारीवाल के खुंडा बाईपास पर पहुंची तो बस एकदम से अनियंत्रित हो गई। बेकाबू हुई बस पलट गई। यात्रियों की चारों तरफ से चीखें सुनाई देने लगी। हादसा इतना दर्दनाक हुआ 18 लोगों की जान पर बन आई जबकि शेष यात्रियों को मामूली चोटें आई।

बस चालक फरार

सरकारी अस्पताल गुरदासपुर में घटना की सूचना मिलने के बाद कानूनी सेवाएं अथॉरिटी कम जज कवरदीप राणा, डीसी मोहम्मद इशफाक, दीनानगर के एसडीएम रमन कोछड़, लेबर सेल पंजाब के चेयरमैन गुरमीत सिंह पाहड़ा, एसडीएम गुरदासपुर सकतर सिंह बल ने घायलों का हालचाल जाना। वही रेडक्रॉस ससाइटी द्वारा मरीजों के लिए चाय पानी का इंतजाम किया गया। उधर बताया जा रहा है कि बस चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

पुलिस ने बस कब्जे में ली

धारीवाल के थाना प्रभारी मंजीत सिंह का कहना है कि बस को उन्होंने कब्जे में ले लिया है। घायलों को सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवा दिया गया है। मामले की जांच करने के बाद आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

गुरदासपुर

पंजाब

ट्रेंडिंग