26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: रोड़ शो के दौरान ​महिला ने किया सनी देओल को किस,शर्म से लाल पड़ गया सनी का चेहरा

एकाएक तो सनी भी कुछ समझ नहीं पाए पर बाद में उनके गाल शर्म के मारे लाल हो गए...

2 min read
Google source verification
sunny

sunny

(गुरदासपुर): बॉलीवुड जगत में अपने अभिनय से अमिट छाप छोड़ने और सुपर हिट मूवीज से दर्शकों के दिल में जगह बनाने के बाद सनी देओल अब राजनीति के अखाड़े में अपना दमखम दिखाने के लिए कूद पडे हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें गुरदासपुर से उम्मीदवार बनाया है। अपनी जीत निश्चित करने के लिए सनी धुंआधार प्रचार कर रहे हैं। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। राजनीति में तो सनी नए है पर उनके फैन्स में उनकी दिवानगी बरकरार है। ऐसे में उनके लिए जुटने वाली भीड़ में कौन उनका समर्थक है कौन फैन यह पता करना बड़ी मुश्किल का काम है। पर बुधवार को सनी के बटाला रोड़ शो में एक महिला ने यह साफ कर दिया कि वह उनकी कितनी बड़ी फैन है। रोड़ शो के दौरान महिला ट्रक पर सनी के साथ फोटो खिंचाने के लिए चढ़ी और मौका पाकर उन्होंने अपने चहिते अभिनेता और हाल ही में राजनेता बने सनी देओल के गाल को चूम लिया। एकाएक तो सनी भी कुछ समझ नहीं पाए पर बाद में उनके गाल शर्म के मारे लाल हो गए।

सनी देओल ने बुधवार को गुरदासपुर के बटाला में रोड़ शो निकाला। अपने हर रोड़ शो की तरह सनी ट्रक के उपर बैठे थे। सड़क के दोनों तरफ भारी भीड़ थी। सनी सभी का अभिवादन कर रहे थे तभी एक महिला भीड़ से निकल कर आई। महिला ने सनी के साथ फोटो खिंचाने की इच्छा जाहिर की। महिला ट्रक के अगले हिस्से से चढी और सनी के साथ सेल्फी ले ली। इसके बाद उसने वह किया जिसे देखकर सनी भी चौकने रह गए। महिला ने सनी के गाल पर किस किया। एक बार के लिए तो सनी भी चौंक गए। बाद में उनका चेहरा शर्म से लाल हो गया। सनी ने महिला से बात की, उन्हें बड़ी नजाकत के साथ नीचे उतारा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एक राजनेता या फिर यह कहे कि फिल्म स्टार से राजनेता बने सनी के लिए लोगों के दिल में प्रेम है उसे यह बखूबी जाहिर करता है। इस वीडियो को बहुत पसंद किया जा रहा है।

बड़ी खबरें

View All

गुरदासपुर

पंजाब

ट्रेंडिंग