पीएमश्री योजना के तहत हर विकासखण्ड से 2 स्कूलों का चयन किया गया है....
ग्वालियर। प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएमश्री) और प्रदेश की सीएम राइज योजना के तहत जिले के 18 सरकारी स्कूलों का कायाकल्प किया जाएगा। शासकीय विद्यालयों को पीएमश्री और सीएमराइज का दर्जा दिए जाने से यहां छात्रों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इनमें आधुनिक लैब, ऑडिटोरियम, ई-लाइब्रेरी, खेल मैदान, वर्चुअल क्लास, स्मार्ट क्लास, स्वीमिंग पूल, छात्रावास, स्कूल बस आदि की सुविधा मिलेगी। सीएम राइज के तहत जिले के 8 स्कूलों में काम शुरू हो चुका है, जबकि पीएमश्री के तहत विभागीय अधिकारियों ने जिले के 10 स्कूलों का चयन कर केन्द्र व प्रदेश सरकार को लिस्ट भेज दी है। पीएमश्री योजना के तहत हर विकासखण्ड से 2 स्कूलों का चयन किया गया है।
इन स्कूलों का हुआ चयन
पीएश्री के तहत विभागीय अधिकारियों ने जिले के 10 सरकारी स्कूलों का चयन कर रिपोर्ट केन्द्र व प्रदेश सरकार को भेज दी है। इनमें गेंडेवाली सड़क, कन्या विद्यालय शिंदे की छावनी, कन्या विद्यालय थाटीपुर, गजराराजा हायर सेकंडरी, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 मुरार, डीआरपी लाइन, एमएलबी मुरार सहित अन्य स्कूलों का चयन किया गया है। अफसरों के मुताबिक इन स्कूलों का चयन छात्रों की संख्या, विद्यालय का क्षेत्रफल, विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधि, आदि का आंकलन कर किया गया है। राज्य व केन्द्र सरकार की अनुमति मिलते ही इन विद्यालयों में विकास कार्य शुरू हो जाएंगे।
सीएम राइज के इन स्कूलों में हो रहा काम
प्रदेश सरकार द्वारा सीएम राइज के तहत जिले के 8 स्कूलों का चयन किया गया है। इनमें दो चरणों में कार्य कराए जाने हैं। पहले फेज में दीनदयाल नगर स्थित मॉडल स्कूल में काम कराया जा रहा है। साथ ही कम्पू स्थित पदमाराजे, कन्या विद्यालय किलागेट, पटेल विद्यालय हजीरा और डबरा, भितरवार, कुलैथ व बेरजा के स्कूलों में विकास कार्य किए जाने हैं। इनमें पटेल व पदमा विद्यालय के लिए धनराशि आवंटित की जा चुकी है, लेकिन काम अभी शुरू नहीं हुआ है।
पांच साल में बदल जाएगी तस्वीर
अजय कटियार, डीईओ का कहना है कि सीएम राइज के तहत विद्यालयों में काम चल रहा है। पीएमश्री के तहत 10 स्कूलों का चयन कर सरकार को ड्राफ्ट भेज दिया गया है। राज्य व केन्द्र सरकार की स्वीकृति के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अगले पांच साल के अन्दर ग्वालियर के सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदल जाएगी।