scriptलाइफस्टाइल में शामिल करें योग | Add Yoga to Lifestyle | Patrika News
ग्वालियर

लाइफस्टाइल में शामिल करें योग

जीवाजी यूनिवर्सिटी में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के दूसरे दिन प्रथम सत्र की अध्यक्षता डॉ नवीन चंद्र भट्ट, कुमाऊं विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने किया। ‘पतंजलि योग सूत्र एक विश्लेषण विषय पर डॉ मोहनलाल चढ़ार, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक ने अपना व्याख्यान दिया।

ग्वालियरJan 21, 2019 / 07:28 pm

Harish kushwah

yoga news

yoga news

ग्वालियर. जीवाजी यूनिवर्सिटी में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के दूसरे दिन प्रथम सत्र की अध्यक्षता डॉ नवीन चंद्र भट्ट, कुमाऊं विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने किया। ‘पतंजलि योग सूत्र एक विश्लेषण विषय पर डॉ मोहनलाल चढ़ार, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक ने अपना व्याख्यान दिया। इसके अतिरिक्त ‘योगिक अप्रोच फ ॉर साइकोसोमेटिक इलनेस पर व्याख्या डॉ घनश्याम सिंह ठाकुर हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल और रिमोट सेंसिंग व योग के महत्व पर डॉ अरविंद पांडेय कुमाउं विश्वविद्यालय ने दिए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. आरजे राव, वाईस चांसलर बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय योग संस्थान मप्र प्रांत के प्रांतीय प्रधान राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने की।
जर्नी ऑफ योग पर व्याख्यान :

दूसरे सत्र में अध्यक्षता डॉ मोहन लाल चढार ने की। इस सत्र में दो व्याख्यान हुए। डॉ एन सी भट्ट कुमाऊं विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने राष्ट्रीय विकास में योग शिक्षा की अनिवार्यता पर अपनी बात रखी। योग और मध्यस्थ दर्शन विषय पर डॉ मंजू शुक्ला जी एनआइटी रायपुर ने प्रकाश डाला। इसके बाद योग यात्रा जर्नी ऑफ योग पर डॉ सुनील कुमार देशमुख एलएनआइपीई ने व्याख्यान दिया। ओरल प्रजेंटेशन की अध्यक्षता डॉ नीबू आर कृष्णा ने की, जिसमे विभिन्न शोध छात्रों के 16 शोध पत्र प्रस्तुत किए। वेलिडेक्टरी फ ेक्शन का आयोजन हुआ, जिसमें कार्यक्रम का संचालन योग विज्ञान केंद्र अध्ययनशाला के समन्वयक प्रोफेसर एस के गुप्ता ने किया तथा आभार प्रदर्शन फि जिकल एजुकेशन के विभागाध्यक्ष डॉ के एस गुर्जर ने की।

Home / Gwalior / लाइफस्टाइल में शामिल करें योग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो