29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आकांक्षा ने जीता मिस इंडिया एक्सक्यूसिट का खिताब, अब फेमिना मिस इंडिया की तैयारी

गुरुग्राम के कॉन्टेस्ट में देशभर से मॉडल ने किया था पार्टिसिपेट, कई राउंड क्लियर कर पहना क्राउन

less than 1 minute read
Google source verification
आकांक्षा ने जीता मिस इंडिया एक्सक्यूसिट का खिताब, अब फेमिना मिस इंडिया की तैयारी

आकांक्षा ने जीता मिस इंडिया एक्सक्यूसिट का खिताब, अब फेमिना मिस इंडिया की तैयारी

ग्वालियर.

कॅरियर को लेकर अपेक्षाएं सबसे बड़ी चुनौती हैं। इसलिए याद रखें कि आप आसमान हो और बाकि सब मौसम। अपने ऊपर भरोसा रखें और वो करें जो आपका दिल करे। यह कहना है शहर की बेटी आकांक्षा भदौरिया का, जो इंडिया एक्सक्यूसिट पेजेंट की ओर से गुरुग्राम में आयोजित फैशन कॉन्टेस्ट में उप विजेता बनकर ग्वालियर लौटीं। उन्होंने मिस इंडिया एक्सक्यूसिट टाइटल अपने नाम किया। उनका मुकाबला देशभर से आए 16 कंटेस्टेंट से था। चार दिन उन्होंने कई राउंड क्लियर कर यह खिताब अपने नाम किया।

ग्रूमिंग से बढ़ा कॉन्फीडेंस, पैरेंट्स ने किया सपोर्ट
आकांक्षा ने बताया कि मेरे पापा आर्मी में हैं और मां टीचर हैं। मेरी फैमिली बहुत सपोर्टिव है। एक साल पहले मैं नॉर्मल लड़कियों की तरह थी। मैंने स्टार स्टेप्स इंडियान ग्वालियर जॉइन किया। मिसेस यूनिवर्स फेमस रह चुकीं मीनाक्षी माथुर और इमेज कंसल्टेंट रोहित शर्मा ने मुझे ग्रूम किया और आज मैंने यह खिताब अपने नाम किया। अब मेरा सपना फेमिना मिस इंडिया में पार्टिसिपेट करने का है। इसकी तैयारी में मैं जुट गई हूं। मीनाक्षी मैम मुझे बारीकियां समझा रही हैं। मेरा लक्ष्य इंटरनेशनल मॉडल बनने के साथ बॉलीवुड में काम करना है।

4 दिन में ये राउंड किए क्वालिफाई
आकांक्षा कॉन्टेस्ट में 4 दिन रहीं। उन्होंने बॉलीवुड राउंड, रिसोर्ट वियर राउंड, टैलेंट राउंड क्लियर किए। फिनाले में ट्रेडिशनल ड्रेस, कॉकटेल ड्रेस, इवनिंग गाउन राउंड क्वालीफाई किए। इसके पहले उन्होंने ऑनलाइन कई राउंड दिए। मीनाक्षी माथुर ने बताया कि आकांक्षा में वह खूबी है, जिससे वह आगे जा सकती है। उसी एक बार चीजें समझानी पड़ती है, बाकि वह अपने आप करने में माहिर है।


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग