
All India Inter University Hockey Competition -2020
ग्वालियर. ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी प्रतियोगिता-2020 में आइटीएम यूनिवर्सिटी ने तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता। तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में आइटीएम ने मैसूर यूनिवर्सिटी को 2-0 से हराया।
तमिलनाडु स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी,चेन्नई में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी प्रतियोगिता में आइटीएम टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा।आइटीएम ने पहले मुकाबले में एमजीकेवी यूनिवर्सिटी को 3-0 से हराया। दूसरे मैच में कालीकट यूनिवर्सिटी को 6-1 से, जीएनडीयू अमृतसर को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में मेंगलोर यूनिवर्सिटी को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में कदम रखा। सेमीफाइनल में आइटीएम ने रांची यूनिवर्सिटी से 1-0 के स्कोर से मैच गंवा दिया। इसके बाद पॉजीशन के लिए हुए मैच में आईटीएम ने तीसरा स्थान बनाया। टूर्नामेंट में रांची यूनिवर्सिटी ने गोल्ड, पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला ने सिल्वर मेडल हासिल किया।
आइटीएम की ओर से अंजलि गौतम, बीना पांडे, मनीषा चौहान, उपासना सिंह, प्रतिभा आर्य, कैप्टन ज्योति पाल, गोलकीपर चंचल, एश्वर्या आर चव्हाण, शशिप्रभा, एदुला ज्योथी, जया शुक्ला, मनीषा चौहान, अंजलि गौतम, उपासना सिंह, निशा पीसी, राजा रनवा, अनुजा सिंह, कंचन एन, प्राशु परिहार, नीलू दहिया, नंदिनी निशाद ने भी शानदार खेल प्रदर्शन किया।
Published on:
13 Jan 2020 11:01 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
