13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टेशन मास्टर ने जहर पिया, नोट में लिखा तंग आ चुका हूं इसलिए कर रहा हूं सुसाइड

महाराजपुरा पुलिस ने अस्पताल जाकर पीडित से पूछताछ की

2 min read
Google source verification
Assistant Station Master commits suicide his left suicide note

स्टेशन मास्टर ने जहर पिया, नोट में लिखा तंग आ चुका हूं इसलिए कर रहा हूं सुसाइड

ग्वालियर। ससुराल और पत्नी से खींचतान में तंग होने का हवाला देकर सहायक स्टेशन मास्टर ने कीटनाशक पी लिया। उन्हें बेहोशी की हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। खुदकुशी की कोशिश से पहले उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा पत्नी तलाक लेना चाहती है, ससुराल वाले झूठे केस में जेल भेजने की धमकी देते है। तंग आ चुका हूं इसलिए सुसाइड कर रहा हूं। उधर उनकी पत्नी ने पति की हालत के लिए अपनी मां और भाई को जिम्मेदार ठहराया है। हादसे का पता चलने पर महाराजपुरा पुलिस ने अस्पताल जाकर पीडित से पूछताछ की।

चिकित्सकों ने डिप्टी एसएस की हालत में सुधार बताया है। पुलिस ने बताया रामदयाल नगर, महाराजपुरा में रहने वाले प्रदुम्नसिंह चैहान ने रात 3:20 बजे मच्छर मारने वाला कीटनाशक पी लिया। उनकी हालत बिगडी तो पत्नी सताक्षी पडोसियों के साथ उन्हें जेएएच लाई। उस वक्त प्रदुम्नसिंह की हालत गंभीर थी तो चिकित्सकों ने उन्हें आइसीयू में शिफट किया।

प्रदुम्न ने कीटनाशक पीने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा। इसमें खुलासा किया अपनी मर्जी से सुसाइड कर रहा हूं। जीवन की खीचतान से परेशान हूं। मेरी पत्नी तलाक लेने के लिए कह रही है। ससुराल वाले मुझे झूठे केस में फंसाकर नौकरी छीनने की धमकी दे रहे हैं। दो पाटो में फंस कर बहुत डिप्रेशन में आ गया हूं। मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हो चुकी है। मैने जो गलतियां की हैं या जिनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया हूं उनसे माफी मांगता हूं। बेटा चिराग बालिग हो जाए तो मेरी नौकरी उसे दी जाए।

पत्नी का आरोप
उधर सताक्षी चैहान ने आरोप लगाया है कि पति प्रदुम्न सिंह को सुसाइड के लिए भाई राघवेन्द्र सिंह और मां सुदेश दीखित ने मजबूर किया है। वह पिता की संपति में हिस्सा चाहती हैं, लेकिन मां और भाई देने को तैयार नहीं है। इसलिए उन्हें और प्रदुम्न को लगातार प्रताडित कर रहे है। शनिवार रात को मायके से खबर मिली थी भाई ने एसिड पी लिया है। उसे देखने गए। प्रदुम्न को आशंका थी ससुरालवालों ने यह कदम भी उन्हें फंसाने के लिए उठाया है। इसलिए वहां से लौटकर डरे हुए थे। डिप्रेशन में आकर आधी रात के बाद उन्होंने भी कीटनाशक पी लिया। सताक्षी का कहना है कि मायके वालों के खिलाफ महाराजपुरा थाने में आवेदन भी दे चुकी है, लेकिन पुलिस घरेलू मामला बताकर उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है।

पारिवारिक कारणों के चलते घटना हुई है। प्रदुम्नसिंह की हालत में सुधार है। उनके ठीक होने पर पूछा जाएगा कि आत्महत्या की कोशिश क्यों की। अभी तक की जांच में घरेलू विवाद की वजह से घटना हुई है।
आसिफ मिर्जा बेग महाराजपुरा टीआई