3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रखरखाव नहीं होने से क्षतिग्रस्त हो रहा शासकीय पीजी कॉलेज का ऑडिटोरियम

अव्यवस्था : दीवारों में पडऩे लगी दरार, बिजली के स्विच उखड़े, साफ-सफाई नहीं हो रही

2 min read
Google source verification
रखरखाव नहीं होने से क्षतिग्रस्त हो रहा शासकीय पीजी कॉलेज का ऑडिटोरियम

रखरखाव नहीं होने से क्षतिग्रस्त हो रहा शासकीय पीजी कॉलेज का ऑडिटोरियम

धार. लाखों रुपए की कीमत से शासकीय पीजी कॉलेज में ऑडिटोरियम का निर्माण किया गया है। जिले में इस तरह का ऑडिटोरियम शहर में पहला है। यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा चुनावी प्रशिक्षण, पुरस्कार वितरण, नाटक का मंचन समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। मेंटनेंस के अभाव में यह ऑडिटोरियम दम तोड़ता नजर आ रहा है।

ऑडिटोरियम की दीवारों में धूल के साथ मकड़ी के जाले भी नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम कराने के लिए कॉलेज प्रशासन २० हजार रुपए का शुल्क लेता है। शुल्क आने के बाद भी यहां पर रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कॉलेज प्रशासन भी आंख मूंद ऑडिटोरियम में आता है और कार्यक्रम होने के बाद चला जाता है। इसी तरह से चलता रहा तो ऑडिटोरियम को जर्जर होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
ऑडिटोरियम में बिजली संचालित करने के लिए स्वीच लगाए गए थे। अधिकतर जगह से स्वीच भी निकल गए हैं। ऑडिटोरियम के बैठक स्थान की बात करें तो यहां पर सीटों के नीचे भी पाऊच, पानी की बोतल और डिस्पोजल गिलास मिल ही जाती है। ऑडिटोरियम की कुछ दीवारों में अभी से दरार पडऩे लगी है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर प्लास्टर भी निकल रहा है। इसके साथ एक स्थान से टाइल्स भी निकल गई है। कुछ टाइल्सों में दरार भी आने लगी है। ऑडिटोरियम के प्रवेश दर पर की टाइल्स भी उखड़ गई है। इन तमाम बातों से लगता है कि कॉलेज प्रशासन ऑडिटोरियम के मेटनेंस ध्यान नहीं दे रहा है।

साउंड सिस्टम भी खराब
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऑडिटोरियम में हजारों रुपए की लागत से साउंड सिस्टम लगाया गया था। जो खराब हो गया है। उसे भी सुधारवाने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किए जा रहे। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि साउंड सिस्टम के लिए हमने 17 मार्च को टेंडर निकाला है। टेंडर होने के बाद साउंड सिस्टम दुरुस्त करवाया जाएगा।

मेंटनेंस करवा रहे हैं
&ऑडिटोरियम में मेटनेंस का कार्य करवाया जाएगा। साउंड सिस्टम के लिए १७ मार्च को कॉलेज की वेबसाइड पर ऑनलाइन टेंडर निकाले गए थे। टेंडर होने के बाद ही साउंड सिस्टम का कार्य किया जाएगा। ऑडिटोरियम के संबंध में ओर कुछ जानकारी के लिए प्राचार्य से संपर्क करें।
एमएल कुमावत, संयोजक, ऑडिटोरियम, समिति, शासकीय पीजी कॉलेज
मेटनेंस पर दे रहे हैं ध्यान
&ऑडिटोरियम के मेटनेंस के लिए हम ध्यान दे रहे हैं। जल्द ही यहां पर मेटनेंस करवाया जाएगा। साउंड सिस्टम के लिए कोटेशन हो चुके है। जल्द ही साउंड सिस्टम को ठीक करवा जाएगा।
डॉ एसएस बघेल, प्राचार्य, शासकीय पीजी कॉलेज, धार