18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिव के दर्शन करने गए लोगों पर हुआ मधुमक्खियों का हमला, काट-काट कर सुजा दिया

शिव के दर्शन करने गए लोगों पर हुआ मधुमक्खियों का हमला, काट-काट कर सुजा दिया

less than 1 minute read
Google source verification
bees attack on people in dabra

शिव के दर्शन करने गए लोगों पर हुआ मधुमक्खियों का हमला, काट-काट कर सुजा दिया

डबरा। महाशिवरात्रि पर्व पर भोले बाबा के दर्शन के लिए भक्त गिजौरा क्षेत्र के दूध खो पहुंचे जब भक्त दर्शन के लिए लाइन लगाए हुए थे इस दौरान मधुमक्ख्यिों ने हमला कर दिया जिसमें 23 से अधिक भक्तगण घायल हो गए पांच को गंभीर घायल होने पर 108 एंबुलेंस से ग्वालियर रैफर कर दिया है। अभी यह पता नहीं चल सका है कि मधुमक्ख्यिां छत्ता कैसे निकल आईं। दरअसल इस मंदिर के आसपास जंगल है और पेड़ पर मधुमक्खियों के छत्ते बने है। घटना दोपहर करीब 1. 1.00 बजे की हेै और गिर्जारा थाना क्षेत्र की है।

सूचना मिलने पर गिजौरा थाना प्रभारी डॉ. संतोष यादव पहुंचे और एसडीएम जयति सिंह को सूचना दी गई। एसडीएम की सूचनानुसार सिविल अस्पताल से डॉ. एसके गुप्ता स्वास्थ्य टीम के साथ पहुंचे। घायल हुए भक्तों का उपचार किया जिसमें पांच लोगों को गंभीर सूजन होने से ग्वालियर रैफर किया गया है। कुछ देर बाद एसडीएम जयति सिंह भी पहुंची और मामले की जानकारी ली। हालांकि मधुमक्ख्यिां छत्ते से बाहर कैसे आई इस बात का कारण पता नहीं चल सका है। कुछ लोग आगरबत्ती के धूएं से तो कोई छत्ते पर पत्थर मारने की बात कह रहा है।

इन्हें किया ग्वालियर रैफर : संगीता कटारे (57), कमला (72) पति श्रीकृष्ण, भगवान देवी पति ओमप्रकाश (70), आरके कटारे (56) पुत्र लक्ष्मीनारायण और साक्षी (28)पत्नी संजय निवासीगण ग्वालियर इन सभी को उपचार के लिए ग्वालियर रैफर किया गया है।