14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में होर्डिंग वार: रसूख के दम पर शहर भर में मुफ्त में टंग जाते हैं नेताजी

समाज को सेवा, त्याग और ईमानदारी का भाषण देने वाले नेता अपना कद बढ़ाने और राजनीति चमकाने के लिए दबंगी से फ्री का

2 min read
Google source verification
gwalior news

ग्वालियर। समाज को सेवा, त्याग और ईमानदारी का भाषण देने वाले नेता अपना कद बढ़ाने और राजनीति चमकाने के लिए दबंगी से फ्री का प्रचार कर रहे हैं। मामला भाजपा नेताओं का हो या कांग्रेसियों के कार्यक्रम का सभी लोग बिना नगर निगम से अनुमति लिए और बिना विज्ञापन एजेंसियों को किराया चुकाए होर्डिंग, यूनिक पोल और शहर की गेंट्रियों पर अपने फोटो वाले पोस्टर लगा देते हैं।

जब एड एजेंसी वाले इनसे पैसा मांगते हैं या उतारने की कोशिश करते हैं तो उन्हें धमकी देना, मारपीट कर चुप करा दिया जाता है। ऐसे हालात में शहर को कैसे सुंदर बनाकर स्मार्ट किया जा सकता है यह बड़ा सवाल है। बहरहाल हाल ही में एक नेता पुत्र के जन्मदिन के पोस्टर होर्डिंग पूरे शहर में लगा दिए गए हैं। हर समर्थक का अपना अलग पोस्टर जिससे शहर की सुंदरता पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। लोगों की शिकायत पर पत्रिका ने मामले की पड़ताल की तो पता चला कि नेता फ्री में ही लाखों रुपए का विज्ञापन कर अपने चेहरे चमकाने में लगे हुए हैं।


लाखों का नुकसान
शहर में करीब 35 स्थानों पर गेंट्री लगी हुई हैं। एक गेंट्री पर प्रचार के औसत साइज का प्रतिदिन ४०० रुपए किराया होता है। इस प्रकार ३५ गेंट्री पर प्रतिदिन १४००० रुपए होते हैं। तीन दिन में यह राशि ४२ हजार पहुंच जाती है। यूनिक पोल और अन्य स्थलों पर पोस्टर होर्डिंग लगाने के लिए कलेक्टर गाइड लाइन से प्रतिवर्ग मीटर पर प्रतिवर्ष ४ प्रतिशत टैक्स निगम को एड एजेंसी चुकाता है। सालभर में करीब 70 से 80 दिन फ्री में ही विज्ञापन लगाने से एड एजेंसी संचालकों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ता है।


पिता ने किया था विरोध
मंगलवार और बुधवार के दिन शहर की सड़कों के किनारे लगे होर्डिंग किसी कंपनी के विज्ञापन की बजाय भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा के पुत्र तुष्मुल झा के जन्मदिन का प्रचार करते नजर आए। जन्मदिन को प्रभावी रूप से दिखाने के लिए रेसकोर्स रोड के बंगलों के सामने ही शामियाना तान दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष के कार्यकाल में खुद प्रभात झा ने बैनर झंडे सड़कों पर लगने का विरोध किया था। लेकिन बेटे के जन्मदिन पर शहर बधाईयों के बैनर से पट गया।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पुत्र तुष्मुल झा ने भले ही कभी पार्टी के लिए झंडे बैनर न लगाए हों, लेकिन नेता पुत्र होने का उनको लाभ मिला और उनको युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति में स्थान मिल गया और बुधवार को जन्मदिन पार्टी के बहाने स्थानीय कार्यकर्ताओं की भीड़ जोड़कर युवाओं का नेता बनाने की कोशिश जारी है।

कोई भी नेता हो वह फ्री में प्रचार के लिए हमारे गेंट्री पर अपने पोस्टर-बैनर लगा देते हैं। कई बार पुलिस में शिकायत भी की, लेकिन यह लोग इतने दबंग होते हैं कि कुछ भी कर सकते हैं।
मुदित शर्मा, मैनेजर प्लानेट एड एजेंसी


पूरे शहर में सभी दलों के साथ बैठकर आम सहमति बनाई जाएगी ताकि कोई भी पार्टी, संस्था आदि सार्वजनिक स्थलों पर ऐसे विज्ञापन बिना अनुमति के न करे जिससे शहर की सुंदरता प्रभावित होती हो।
विवेक शेजवलकर, महापौर