30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना सफर कराए रेलवे कमा रहा लाखों, यात्रियों को लग रहा लंबा चूना

Indian Railways: यात्रा से पहले ही जेब हल्की होना अब आम बात हो गई है। सर्दियों की भीड़, वेटिंग टिकट और मजबूरी में हुई कैंसिलेशन ने रेलवे को फायदा पहुंचाया, जबकि बिना ट्रेन चढ़े यात्रियों को नुकसान उठाना पड़ा।

2 min read
Google source verification
Indian Railways earns lakhs from Cancelled Tickets Waiting List mp news

Indian Railways earns lakhs from Cancelled Tickets-Waiting List (फोटो- Patrika.com)

MP News: भारतीय रेलवे (Indian Railways) का एक नया अजब गजब चेहरा सामने आया है। जहां यात्रियों को ट्रेन में बैठाए बिना ही रेलवे ने ग्वालियर से ही दिसंबर महीने में पांच लाख 19740 रुपए की कमाई कर ली। यह कमाई किसी अतिरिक्त सुविधा से नहीं, बल्कि कैंसिल टिकटों पर काटे गए चार्ज से हुई है। सर्दी के दिनों में बच्चों की छुट्टी के चलते हर कोई बाहर घूमने का प्रोग्राम बनाकर जाता है। इससे ट्रेनों में यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ जाती है।

कैंसिल और वेटिंग टिकट से कमा रहा रेलवे

हर यात्री अपने हिसाब से स्लीपर और एसी कोच से अपना टिकट ले रहा है, लेकिन रेलवे क्षमता से अधिक वेटिंग टिकट बांट देता है। जिसके चलते इनका कंफर्म होना मुश्किल ही नहीं नामुक्रिन भी होता है। ऐसे में काफी संख्या में यात्री अपना टिकट यात्रा करने से पहले ही कैंसिल करा देता है। लेकिन इन कैंसिल टिकट (Cancelled Tickets) के बावजूद भी रेलवे को काफी लाभ हो रहा है। झांसी मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नियमानुसार यात्री टिकट को कैंसिल करा सकता है। उसी के आधार पर कुछ रिफंड रेलवे काटता है।

इन परिस्थिति में कटता है पैसा

ग्वालियर स्टेशन से हर दिन हजारों यात्री अपने गंतव्य के लिए रिजर्वेशन कराते हैं। ट्रेन लेट होना, वेटिंग क्लीयर न होना या अचानक यात्रा रद्द होना यात्रियों की मजबूरी बन जाती है। ऐसे में यात्री टिकट कैंसिल कराते है, लेकिन रेलवे हर कैंसिल टिकट पर तय शुल्क काट लेता है। इसमें चाहे यात्री ने सफर किया हो या नहीं, पैसा कटना तय है। इससे रेलवे की जेब भर जाती है।

ऐसे समझें कैसे कटता है पैसा

अगर आपका वेटिंग टिकट (Waiting List) है तो ट्रेन के आधे घंटे पहले तक स्लीपर क्लास के यात्री अगर टिकट कैंसिल कराने जाते है तो प्रति यात्री उन्हें 60 रुपए और एसी टिकट धारियों को प्रति यात्री 65 रुपए काटकर बाकी के पैसे वापस दिए जाते हैं। वहीं कन्फर्म वाले यात्री अगर ट्रेन चलने से 48 घंटे पहले टिकट कैंसिल कराते हैं तो स्लीपर में 120, थर्ड एसी में 195, सेकंड एसी में 210 और फस्ट एसी में 240 रुपए कटते हैं, लेकिन हर हाल में मुनाफा तो रेलवे का ही होता है, लेकिन नुकसान यात्रियों को उठाना पड़ता है। (MP News)

ऐसे समझे दिसंबर

  • यात्री- 28676
  • फॉर्म- 20430
  • कैंसिल यात्री- 3897
  • कैंसिल यात्री का पैसा-519740
Story Loader