14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्हाटसएप ग्रुप पर पोर्न वीडियो शेयर करने में बीटेक छात्र धरा

पकड़ा गया तो बोला मस्ती के लिए करता था शेयरिंग

less than 1 minute read
Google source verification
caught, he used to share for fun

व्हाटसएप ग्रुप पर पोर्न वीडियो शेयर करने में बीटेक छात्र धरा

पुनीत श्रीवास्तव@ग्वालियर। हरियाणा से बीटेक की पढाई करने आया छात्र अश्लील वीडियो को व्हाटसएप ग्रुप पर भेजने में धर गया। उसकी हरकत नागवार गुजरने पर किसी ने नेशनल क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर उसकी शिकायत की थी। व्हाटसएप ने वीडियो शेयर करने वाले का नाम पता बताने से साफ इंकार कर दिया तो पुलिस को उस तक पहुंचने में दो महीने लग गए। गुरुवार को छात्र को ट्रेस कर दबोच लिया।
साइबर सेल एसपी सुधीर अग्रवाल ने बताया रेवाणी, हरियाणा निवासी हवा सिंह व्हाटसएप ग्रुप पर पोर्न फिल्मों वीडियो भेजने का आदी था। उसने कुछ दिन पहले तमाम ग्रुप पर पोर्न वीडियो शेयर किए। किसी ग्रुप में जुडे व्यक्ति ने नेशनल क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर हवा सिंह की शिकायत की।

मामला ग्वालियर से जुडा था तो केस साइबर सेल की ग्वालियर के सामने आया। हवा सिंह की तलाश के लिए व्हाटसएप के हैड ऑफिस से उसके बारे में जानकारी मांगी तो एप ने साफ मना कर दिया कि ग्राहक की जानकारी नहीं देंगे। हवा सिंह की तलाश के लिए दूसरे पैतरे अपनाए करीब दो महीने बाद हवा सिंह का मोबाइल नंबर और पता मिला। गुरुवार को निरीक्षक मुकेश नरोलिया, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र राठौर, आरक्षक पुष्पेन्द्र यादव ने उसे दबोचा।
पकडा गया तो बोला शौक था
पुलिस के मुताबिक हवा सिंह को पकडा गया तो उसने हामी भरी कि वीडियो उसने शेयर किए थे, यह मानने को तैयार नहीं हुआ कि उसने अपराध किया है। आरोपी का कहना था वह तो शौकिया पोस्ट शेयर करता था। ऐसे तमाम वीडियो शेयर कर चुका है। उसकी हरकत पर आइटी एक्ट की धारा ६७ ए के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया।