29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

budhwa mangal 2018 : शहर के हनुमान मंदिरों पर हवन-कीर्तन शुरू,भक्तों की उमड़ी भीड़

budhwa mangal 2018 : शहर के हनुमान मंदिरों पर हवन-कीर्तन शुरू,भक्तों की उमड़ी भीड़

2 min read
Google source verification
mandir

budhwa mangal 2018 : शहर के हनुमान मंदिरों पर हवन-कीर्तन शुरू,भक्तों की उमड़ी भीड़

ग्वालियर। भादौं मास के बुढ़वा मंगल पर शहर के हनुमान मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान अल सुबह से ही शुरू हो गए। सुबह बालाजी सरकार पर हनुमानजी का अभिषेक कर चोला चढ़ाया जाएगा, इसके बाद हवन किया गया। शाम के समय भजन-कीर्तन एवं भंडारे होंगे।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : 28 को फिर ग्वालियर बंद आज ही कर लें खरीदारी

बढ़वा मंगल को लेकर कई मंदिरों में सोमवार से ही रामचरित मानस का अखंड पाठ शुरू हो गया। बहोड़ापुर स्थित बालाजी सरकार मंदिर पर सवा मनी हवन होगा। शाम को भजन कीर्तन के बाद प्रसादी वितरण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : दिग्गज नेता सिंधिया ने सीएम शिवराज को लेकर कही सबसे बड़ी बात,भाजपा को चुनाव में होगी मुश्किल

सर्वार्थ सिद्धि योग में आराधना से मिटेंगे कष्ट
पंडित विद्यासागर शास्त्री के मुताबिक इस बार बुढ़वा मंगल पर कई योग रहेंगे। गुरु एवं शुक्र ग्रह का उदय पश्चिम दिशा में होगा। इन विपरीत ग्रहों का एक साथ एक दिशा में उदय होने से कष्ट निवारण के लिए पूजा-अर्चना करना विशेष फलदायी होता है।

यह भी पढ़ें : एससी-एसटी एक्ट का विरोध : एमपी के इस जिले में धारा 144 आज से लागू

हनुमानजी पर चोला चढ़ाने के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 5.50 बजे से लेकर7.58 बजे तक रहेगा। इसके बाद दोपहर 12.22 बजे से 2.28 बजे तक रहेगा। शाम को सुंदरकांड करने का समय 8.58 बजे से रात्रि 10.27 बजे तक रहेगा। रात में 1.03 बजे सर्वासिद्धि योग रहेगा। इस योग में हनुमानजी की आराधना की जाती है तो कष्टों का हरण होता है।

यह भी पढ़ें : दिग्गज नेता सिंधिया ने सीएम शिवराज को लेकर कही सबसे बड़ी बात,भाजपा को चुनाव में होगी मुश्किल

मंदिरों पर उमड़ी भक्तों की भीड़
बुढ़वा मंगल पर शहर के खेड़ापति मंदिर,हनुमान मंदिर,मनशा पूर्ण हनुमान मंदिर,राम मंदिर,बालाजी मंदिर सहित तमाम मंदिरों पर सुबह से ही भक्तों की दर्शन करने के लिए कतार लग गई। मंदिरों पर भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस की तैनात की गई है।

Story Loader