14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदमाशों ने खुलेआम घरों के बाहर रखे वाहन फूंके, लोगों में दहशत,देखें वीडियो

बदमाशों ने खुलेआम घरों के बाहर रखे वाहन फूंके,लोगों में दहशत,देखें वीडियो

2 min read
Google source verification
burn vehicle

ग्वालियर। भिण्ड शहर के तीन इलाकों में बदमाशों ने सात कार,एक लोडर, स्कूटी तथा मोटरसाइकिलों सहित कुल ११ वाहनों को फूंक दिया। वारदात सोमवार व मंगलवार की रात १ बजे से ३ बजे की है। बदमाश दो घंटे तक वाहनों को घूम-घूमकर फूंकते रहे और आसानी से फरार भी हो गए। नकाबपोश बदमाश किस तरह बेखौफ थे कि उन्होंने एसएएफ की १७वीं बटालियन के आवासीय परिसर में भी घुसकर वाहन जला दिए। ड््यूटी पर तैनात एक जवान ने बदमाशों को देख भी लिया था लेकिन वह उन्हें रोकने या पकडऩे की हिम्मत नहीं जुटा पाया।नकाबपोश सनकी युवक संख्या में तीन बताए गए हैं जिन्होंने एक के बाद एक घरों के बाहर रखे फोर व्हीलर और दो पहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : नाली की मिट्टी हटाने पर चलाई अंधाधुंध गोलियां,एक की मौत,शहर में मची भगदड़

वाहनों को फूंकने के पीछे उनका क्या उद्देश्य रहा होगा यह तो उनके पकड़े जाने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। सिलसिलेवार तरीके से जलाए गए वाहनों के बाद आमजन न केवल असुरक्षित महसूस करने लगा है बल्कि दहशत में भी है। मंगलवार को कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के अलावा नवागत एएसपी गुरुकरन सिंह ने घटनास्थलों पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एएसपी ने मामले की जांच के लिए विशेष दल गठित किया है। इस मामले की मॉनीटरिंग वे स्वंय करेंगे। आरोपी के बारे में जानकारी देने वाले व्यक्ति को १० हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा पुलिस की ओर से की गई है।

यह भी पढ़ें : सब्जी खरीदने जा रहे हो तो जरूर पढ़ लें यह खबर,वरना भुगतना पड़ेगा नुकसान

नकाबपोश बदमाशों ने इन लोगों के जलाए गए ये वाहन
भदावर कॉलोनी में राजदीप सिंह भदौरिया पुत्र अमर सिंह भदौरिया के दरवाजे पर खड़ी उनकी कार डीएल ०५ सीई ०५१६, त्रियुनंदन सिंह यादव की कार यूपी ३२- ८१३२, अखिलेश सिंह की कार एमपी ३० सी ५२९३, रामकुमार सिंह की कार एमपी ०७ सीई ३०८५, अतुल त्रिपाठी की एक माह पूर्व खरीदकर लाई गई बिना नंबर की स्कॉर्पियो कार, प्रशांत त्रिपाठी कार एमपी ३० ए ३२६२ जला दी गईं हैं।

यह भी पढ़ें : 1000 साल बाद मई में बन रहा है महासंयोग,इन 4 राशियों की खुलेगी किस्मत होगी धनवर्षा

वहीं १७वीं बटालियन इलाके में सुनील सिंह कुशवाह की आठ दिन पूर्व लगन फलदान में मिली मोटरसाइकिल जिसका पंजीयन नंबर भी नहीं आ पाया था। जगत सिंह कुशवाह की बाइक एमपी ३० एमएच ७९७१, राजकुमार सिंह की बाइक एमपी ३० एमएच ६९ ०३, सुरेंद्र कुमार की कार एचआर ०२ सी जेड ४३३४ को भी बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया। उधर इटावा रोड किनारे रखी लोडर एमपी ३० जी ०९४७ को भी उपद्रवी आग लगाकर चले गए।

यह भी पढ़ें : breaking: एक ही कमरे में हुआ युवक-युवतियों का मेडिकल चेकअप,देखें वीडियो

पहले भदावर फिर एसएएफ बटालियन में फूंके वाहन
नाकाबपोश बदमाशों ने सबसे पहले भदावर कॉलोनी में आधा दर्जन लक्जरी कारों को आग के हवाले कर दिया। उसके बाद उन्होंने एनएच ९२ इटावा रोड पर एक लोडर वाहन जलाया और एसएएफ की १७वीं बटालियन परिसर के आवासीय परिसर में प्रवेश हो गए। चिंतनीय विषय ये है कि एसएएफ का जवान रात के समय गेट पर ड्यूटी कर रहा था, जिसने युवकों को आग लगाते हुए देखा तो उसकी हिम्मत उन्हें रोकने या पकडऩे की नहीं हुई। ऐसे में वे एसएएफ परिसर में एक कार, एक स्कूटी तथा दो मोटरसाइकिलों को जलाकर आसानी से निकल गए।

"मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम गठित की गई है जिसकी मॉनीटरिंग मैं स्वंय करूंगा। जो कोई भी है सिरफिरा उसे शीघ्र ही नामजद कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"
गुरुकरन सिंह, एएसपी भिण्ड