
दैनिक मजदूरी तय है, यह मजदूरों का हक है, कम मिले तो करें शिकायत
श्योपुर। अगर आप मजदूरी करते हैं तो मजदूरी आपका हक है, अगर कहीं कोई निर्धारित से कम भुगतान करे तो उसकी शिकायत करें। दिनभर काम करने के बाद श्रमिक को जो मिलता है वह उसके रहने-खाने और बच्चों की पढ़ाई लिखाई से लेकर सामान्य जरूरतों को पूरा करने में काम आता है। इसलिए यह ध्यान रखें कि आपकी मेहनत का पैसा आपको जरूर मिले। यह जानकारी रविवार को कराहल की सिलपुरी ग्राम पंचायत में लगे विधिक साक्षरता शिविर में विषय के जानकारों ने दी। उन्होंने बताया कि अगर कोई कानूनी सलाह लेनी हो या फिर शिकायत आदि करनी हो तो मजदूरों के लिए हेल्पलाइन नंबर 180012011211 और महिला, किशोरी और बच्चों के लिए हेल्पलाइन नंबर 180030002852 पर की जा सकती है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में ग्राम पंचायत सचिव जबर सिंह पटेलिया, रोजगार सहायक सकून ओझा, आगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका, आशा कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे।
यह दी गई जानकारी
-मजदूर डायरी संबंधित जानकारी दी गई और कानुनी सलाह कैसे मिलेगी यह बताया गया।
-मजदूरों को उनके हक और अधिकारों को लेकर विशेष रूप से जागरूक किया गया।
-सामाजिक सुरक्षा योजना के बारे में जानकारी दी गई।
-मानव तस्करी, बाल श्रम, बंधुआ मजदूर,ी मानव दुव्र्यवहार आदि को लेकर बताया गया।
-मजदूरी के दौरान हुए यौन शोषण, हिंसा उत्पीडऩ और अन्य प्रकार की लैंगिक हिंसा की जानकारी दी गई।
-सबल-2.0 कार्ड, ई-श्रम कार्ड आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड आदि बनवाने की जानकारी दी गई।
Published on:
07 May 2023 11:45 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
